रात 12 बजे खोल दिया लोहार रोड कंटेनमेंट, दिन में 1600 लोगों की जांच की गई

लोहार रोड कंटेनमेंट को गुरुवार रात खोल दिया गया। 8 अप्रैल को क्षेत्र को कंटेनमेंट बनाया गया था। यहां आखिरी कोरोना संक्रमित 14 अप्रैल को मिला था। इसके 23 दिन बाद कंटेनमेंट खोला जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया 28 दिन का नियम था जिसे शिथिल कर 21 दिन का कर दिया गया है। इधर दिन में स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में बुखार या अन्य लक्षण वाले लोगों को ढूंढने गई थी। टीम ने लोहार रोड ब्राह्मणों का वास में 260 घरों में 1600 लोगों की जांच कि लेकिन कोई बुखार से पीड़ित नहीं मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lohar Road Containment opened at 12 pm, 1600 people a day were examined


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3drOTKu

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रात 12 बजे खोल दिया लोहार रोड कंटेनमेंट, दिन में 1600 लोगों की जांच की गई"

Post a Comment