मुंबई से पांच दिन पहले आए युवक की इलाज के दौरान मौत, परिवार क्वारंटाइन
मुंबई से 5 दिन पहले ही लौटे रांकोदा के 23 वर्षीय युवक की तबीयत बिगड़ी और रतलाम में मौत हो गई। महामारी प्रोटोकॉल के चलते रतलाम में ही अंतिम संस्कार तो कर दिया, ट्रेवल हिस्ट्री के बाद परिजन के या मृतक का सैंपल नहीं लिया।
पिपलौदा तहसील के गांव रांकोदा निवासी 23 वर्षीय दिनेश शर्मा ट्रक पर क्लीनरी करता है। वह एक ट्रक के साथ मुंबई गया था और 5 दिन पहले ही वहां से लौटकर आया। बुधवार दोपहर में उसकी तबीयत बिगड़ी तो पानी पीया और फिर घर पर ही सो गया। जब आराम नहीं हुआ तो भाई संजय शर्मा, मां कारीबाई शर्मा उसे लेकर पिपलौदा अस्पताल आए। जहां से रतलाम रेफर कर दिया। वहां इलाज के बाद रात 12 बजे दिनेश का निधन हो गया। छोटे भाई ने बताया कि रात 12 बजे सारे डॉक्टर घर चले गए थे, तब दिनेश को सांस लेने में तकलीफ हुई और हमने फोन लगाया लेकिन डॉक्टर ने रिसीव नहीं किए। फिर भाई का निधन हो गया। गुरुवार सुबह प्रोटोकॉल के तहत रेलवे स्टेशन के पास वाले मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं से मोबाइल वीडियो कॉल करके पिता छगनलाल शर्मा, मामा वासुदेव शर्मा और परिजन को अंतिम दर्शन करवाए फिर दोपहर में हम मां-बेटे वापस गांव आ गए। मृतक में कोई संदिग्ध लक्षण नहीं थे, फिर भी एहतियात के तौर पर परिजन को गांव के आंगनवाड़ी भवन में क्वारंटाइन किया है। पिपलौदा बीएमओ डॉ. योगेंद्रसिंह गामड़ ने बताया बुधवार दोपहर दिनेश जब आया तब उसे पानी की कमी और डायरिया की समस्या थी। तबीयत ज्यादा खराब होने से रतलाम रेफर कर दिया लेकिन उसमें कोई संदिग्ध लक्षण नहीं थे। इसलिए किसी का सैंपल नहीं लिया है। केवल एहतियात के तौर पर गांव के ही सरकारी भवन में परिवार को क्वारंटाइन कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bdR9Dp
0 Comment to "मुंबई से पांच दिन पहले आए युवक की इलाज के दौरान मौत, परिवार क्वारंटाइन"
Post a Comment