मनरेगा के तहत पोखर निर्माण कार्य शुरू, 1600 मजदूर लगाए जाएंगे
ग्राम पंचायत बरखेड़ाकुर्मी में शुक्रवार से मनरेगा के तहत पोखर निर्माण का कार्य शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि पोखर निर्माण में करीब 1600 मजदूर लगाए जाएंगे। पहले दिन 26 मजदूरों ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
ग्राम की सरपंच मीणा पालीवाल ने बताया कि हमारे गांव में मजदूरों को काम की बहुत आवश्यकता थी। इस कारण पोखर निर्माण की फाइल बनाकर अधिकारियों से इस बारे में अवगत कराया था। पोखर निर्माण में 1600 मजदूरों को काम दिया जाएगा। इससे मजदूरों को रोजगार मिलेगा और वह गांव के बाहर काम करने नहीं जाएंगे। रोजगार सहायक प्रदीप पालीवाल ने बताया कि हमारे गांव में कई दिनों से मजदूर काम की मांग कर रहे थे। इसलिए इन्हें पोखर निर्माण के कार्य में लगाया गया है। इस काम को शुरू करने से पहले गांव में दो दिन तक मुनादी कराई गई थी ताकि मजदूरों इसकी जानकारी मिले और वहा रोजगार गारंटी में आ जाए। इस दौरान इनकी मजदूरी 190 रुपए प्रतिदिन मानी जाएगी। पहले दिन 26 मजदूर काम के लिए आए। ऐसा अनुमान है कि प्रतिदिन मजदूर बढ़ेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LBy6sw
0 Comment to "मनरेगा के तहत पोखर निर्माण कार्य शुरू, 1600 मजदूर लगाए जाएंगे"
Post a Comment