इटारसी बाजार खुलने में 6 दिन का ब्रेक, 26 मई से सोशल डिस्टेंस की शर्त के साथ अनुमति की उम्मीद

काेराेना के लाॅकडाउन-4 में हाॅटस्पाॅट इटारसी काे छूट नहीं मिलेगी। इटारसी में बाजार खाेलने पर छह दिन का ब्रेक लग गया है। 26 मई से बाजार खाेलने की अनुमति मिलेगी वह भी सोशल डिस्टेंस की शर्तों के साथ। बाजार की किराना, कपड़ा, फल-सब्जी, सराफा, हार्डवेयर, स्टेशनरी, फाेटाेकाॅपी, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक्स सहित अन्य जरूरत की सामग्री का व्यापार अगले आदेश तक बंद रहेगा। बुधवार काे विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा की माैजूदगी में व्यापारियाें के साथ बैठक हुई। बंद कमरे में एक व्यापार के पांच-पांच प्रतिनिधियाें काे बातचीत के लिए बुलाया और व्यापािरयों से सुझाव लिए गए। जिन व्यापारी प्रतिनिधियों का नंबर नहीं आया वे अपनी बारी के लिए बाहर ही खड़े रहे।
शासन ने साफ कर दिया कि एक साथ पूरा बाजार नहीं खुलेगा। व्यापार के हिसाब से दाे-तीन स्टेप में दुकानदाराें काे दुकानें खाेलने की अनुमति मिलेगी। विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा ने बाहर आकर घाेषणा की कि बाजार मंगलवार 26 मई से खुलेगा। इसके पहले नहीं खुलेगा। जब बाजार खुलेगा ताे इसका समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। और व्यापारियों को हर हाल में सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा। रेस्ट हाउस में हुई बैठक में एसडीएम सतीश राय, एसडीओपी महेंद्र मालवीय, टीआई दिनेश सिंह चाैहान सहित व्यापारी शामिल रहे। एसडीएम सतीश राय के अनुसार इस बारे में जाे भी सुधार के सुझाव मिलेंगे उन पर प्रशासन एक्शन लेगा।

मार्केट बंद, लेकिन शराब दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी
बुधवार काे मार्केट ताे नहीं खुल पाया, लेकिन शराब और भांग दुकानें खाेलने का आदेश आ गया। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने 19 मई काे आदेश जारी किया। आदेश में नपा सीमा क्षेत्र में 12 देसी-विदेशी शराब दुकानाें में से कंटेनमेंट जाेन नाला माेहल्ला की शराब दुकान काे छाेड़कर बाकी 11 दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी। अहाता व शाॅपबार बंद रहेगा।

यह शर्तें : सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दुकानदारों की जिम्मेदारी, दुकान पर पांच से अधिक ग्राहक न हों, गोले बनाए जाएं

26 मई से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बाजार खुलेगा। साेशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना दुकानदार की जिम्मेदारी हाेगी। दुकान के बाहर दाे गज की दूरी पर गाेले बनाए जाएं। दुकानों पर पांच लाेगाें से अधिक की भीड़ नहीं हाेनी चाहिए, लेकिन कुछ दुकानाें में इतनी जगह भी नहीं है। इसलिए व्यापारी संगठन यह लिखकर देंगे कि किस दुकान में एक बार में कितने ग्राहक आ सकते हैं।

  • हाेटल-रेस्तरां : संचालक दाे दिन पहले सफाई करें। दुकान में खराब खाद्य सामग्री या एक्सपायरी डेट की पैक वस्तु रखी है ताे उसे हटा दें।
  • सब्जी मंडी : सब्जी मंडी 22 मई से सिर्फ थाेक व्यापार के लिए खुलेगी। इसमें भी ढेर सारी सब्जियां नहीं बल्कि चार आइटमाें की आवक हाेगी। इसमें काेई ग्राहक नहीं जाएगा। इसका समय सुबह 7 बजे से 9 बजे तक दाे घंटे रहेगा।
  • किराना और दवाइयां : किराना और दवाइयाें की बिक्री यथावत रहेगी। किराना व्यापारी गर्मी के कारण आधी शटर खाेलकर सामान हाेम डिलेवरी के लिए देंगे। मेडिकल स्टाेर खुले रहेंगे।
  • इंडस्ट्रीज : शहर से बाहर की इंडस्ट्रीज चालू रहेंगी। शहर के अंदर की औद्याेगिक इकाइयां अगले 6 दिन तक चालू नहीं हाेगी। मंगलवार काे इस बारे में विचार होगा।
  • होम डिलेवरी : कपड़ा बाजार सहित अन्य वस्तुएं बेचने वाले व्यापारियाें के लिए संस्थान खाेलने का जनरल ऑर्डर मंगलवार 26 मई काे जारी हाेगा।
  • भवन निर्माण : भवन निर्माण कार्य इस हफ्ते शुरू नहीं होगा। बिना मेडिकल जांच के श्रमिकाें काे नहीं बुलाया जा सकता। बिल्डिंग मटेरियल की दुकानेंबंद रखी जाएं।
  • ऑटोमोबाइल्स : वाहनाें की रिपेयरिंग और पार्टस बेचने वाली दुकानाें काे भी अनुमति 26 मई के बाद ही दी जाएगी। वर्कशाॅप वाले भी आए थे।
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट : पब्लिक ट्रांसपाेर्ट जैसे ऑटाेरिक्शा, टैक्सी और कैब पर पाबंदी रहेगी। वही टू व्हीलर पर एक और फाेर व्हीलर वाहन मेंं दाे ही व्यक्ति को अनुमति है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इटारसी| रेस्ट हाउस के बंद कमरे में प्रशासन की व्यापारियों से अलग-अलग चर्चा हुई। बाकी व्यापारी खिड़की के पास खड़े रहे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XfIwmP

Share this

0 Comment to "इटारसी बाजार खुलने में 6 दिन का ब्रेक, 26 मई से सोशल डिस्टेंस की शर्त के साथ अनुमति की उम्मीद"

Post a Comment