संक्रमण का खतरा : बायपास से गुजर रहे हजारों लोगों के बीच शुरू किया कारोबार, इनके पास न मास्क और न सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं

शहरी हाइवे से एक बार फिर संक्रमण के शहर में घुसने का अंदेशा बढ़ गया। यहां से पलायन करने वाले हजारों लोगों को देख शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने फल सब्जी और खाने पीने की वस्तुओं का कारोबार शुरू कर दिया। इनके पास न तो मास्क है और न सैनिटाइजर। वहीं पलायन करने वाले लोगों को भोजन व्यवस्था जुटाने वाले युवाओं ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम ताक में रख दिए। नतीजतन शहर के इन युवाओं के भी संक्रमित होने का डर बना हुआ है। संक्रमण के एटम बम जैसा नजारा हाइवे पर दिखाई देने के बाद भी जिम्मेदार जिला प्रशासन, पुलिस या नपा के किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस कारण यहां हर दिन लगने वाले दुकानों की संख्या बढ़ती जा रही है। सेवा भाव करने वाले संगठन भी भीड़ जमा करने में लगे हुए हैं। इसका परिणाम यह हुआ कि 11 किमी के बायपास क्षेत्र के करीब आधे हिस्से में गंदगी पसरने लगी है। क्योंकि राहगीर यहां से सामान लेकर रास्ते में ही फेंक जाते हैं। रात गुजारने वाले इन लोगों द्वारा सुबह से खुले में ही शौच किया जा रहा है। इससे खेतों में जहां देखो वहां गंदगी दिख रही है।
मानव मल से संक्रमण का डर : हाल के दिनों में सोशल मीडिया सहित टेलीविजन के माध्यम से अमिताभ बच्चन का एक विज्ञापन देखने के बाद लोगों में इसे लेकर डर बना हुआ है। संक्रमण की चेतावनी वाले इस विज्ञापन में बताया गया था कि मानव मल में कोरोना का वायरस करीब 15 दिनों तक जीवित रह सकता है। इसके चलते क्षेत्र के खेत मालिकों और होटल संचालकों को डर है कि कहीं कोई संक्रमित व्यक्ति से क्षेत्र में कोरोना का बम न फूट जाए। रोजी रोटी के लिए मौत का खतरा उठा रहे : फल का ठेला लगाने वाले सुनील ने बताया कि 15 दिनों से ठेला लगा रहा है। क्योंकि शहर में कोई भी फल, सब्जी नहीं ले रहा। परिवार चलाने के लिए जुगाड़ कर रहा है।
निगरानी रखी जा रही है
हाइवे पर लोगों के आने जाने के दौरान सतत निगरानी रखी जा रही है। हमने मक्सी से शाजापुर के टुकराना तक निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों को हिदायत दी गई थी। खुले में शौच को लेकर नपा ने भी अपने चलित शौचालय लगा दिए हैं। इसके बाद भी यदि कोई गलत करते पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
मंजूषा विक्रांत राय, एडीएम
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2y4fTkb
0 Comment to "संक्रमण का खतरा : बायपास से गुजर रहे हजारों लोगों के बीच शुरू किया कारोबार, इनके पास न मास्क और न सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं"
Post a Comment