ताप्ती बैराज की पाइप लाइन में रिसाव, सप्लाई बंद, माचना से शहर में पहुंचा पानी
ताप्ती बैराज से पानी सप्लाई पाइप लाइन में लीकेज के कारण गड़बड़ा गई। पाइप लाइन की मरम्मत का काम जारी होने के कारण पानी की सप्लाई रोक दी गई है और पानी बैतूल तक नहीं आ पा रहा है। गनीमत रही की समय परलाखापुर डैम का पानी समय पर माचना एनीकट पहुंच गया नहीं तो पूरे शहर में पानी के लिए हाहाकार मच जाता।
अमृत की लाइन से ताप्ती बैराज से रोजाना एक करोड़ लीटर पानी शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए लिया जाता है। पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण व्यवस्था बंद हाे गई। खेड़ी के समीप पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण नगर पालिका मरम्मत कर रही है। इसी कारण इस पाइप लाइन से पानी लेना बंद कर दिया है। अब माचना एनीकट से शहर में पेयजल सप्लाई की जा रही है।
बिजली लाइन पर गिरा पेड़ हटवाया
2 दिन पूर्व तेज हवा पानी के कारण ताप्ती बैराज के हैवी बिजली कनेक्शन की स्पेशल बिजली लाइन पर पेड़ गिर गया था। इस पेड़ को हटवा का नगर पालिका ने जैसे-तैसे बिजली सप्लाई शुरू करवाई। गुरुवार के दिन बिजली सप्लाई शुरू की थी, लेकिन पाइप लाइन में लीकेज आ गया।
नीरज धुर्वे, असिस्टेंट इंजीनियर, नगर पालिका ने कहा-पाइप लाइन ठीक करके जल्दी इसमें पानी सप्लाई शुरू की जाएगी
ताप्ती से पेयजल सप्लाई फिलहाल नहीं ली जा रही रही है। खेड़ी के समीप पाइप लाइन में लीकेज आ गया है इसे ठीक करवाया जा रहा है। बिजली सप्लाई लाइन पर भी पेड़ गिर गया था उसे ठीक करवाकर सप्लाई शुरू करवाई है। पाइप लाइन ठीक करके जल्दी इसमें पानी सप्लाई शुरू की जाएगी। अभी माचना नदी से पानी ले रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cBsFFV
0 Comment to "ताप्ती बैराज की पाइप लाइन में रिसाव, सप्लाई बंद, माचना से शहर में पहुंचा पानी"
Post a Comment