हाईवे से नीचे कुएं में गिरी बाइक, युवक की मौत, बाइक की सर्विसिंग कराने के लिए छिंदवाड़ा जा रहा था युवक
छिंदवाड़ा हाईवे पर शुक्रवार को चूडाबोह गांव के पास बाइक अनियंत्रित होने से हादसा हाेने से युवक की मौत हो गई। बाइक की गति अधिक होने से युवक गिरकर पत्थरों से टकरा गया। इससे युवक के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक कुएं में जाकर गिरी।
खेड़ली बाजार निवासी दीपक धुर्वे (22) सुबह बाइक की सर्विसिंग कराने के लिए छिंदवाड़ा जाने निकला था। हाईवे पर चूडाबोह गांव के पास बाइक की गति तेज होने से अनियंत्रित हो गई और बाइक हाईवे से नीचे उतरकर कच्चे रास्ते के पास कुंए में गिर गई। बाइक पर सवार दीपक धुर्वे नीचे गिर गया। दीपक के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक मार्ग के किनारे स्थित कुएं में गिर गई। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना घावाघोगरी थाने में दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के पास दस्तावेज मिलने पर उसकी पहचान दीपक धुर्वे निवासी खेड़ली बाजार के रूप में हुई। पुलिस ने दीपक के परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद परिजन घावाघोगरी थाना पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X1uqW7
0 Comment to "हाईवे से नीचे कुएं में गिरी बाइक, युवक की मौत, बाइक की सर्विसिंग कराने के लिए छिंदवाड़ा जा रहा था युवक"
Post a Comment