आज भी छाए रहेंगे बादल, अच्छी बारिश की उम्मीद, शहर में आधा इंच बरसा पानी, अब तक 10.8 इंच

दक्षिण-पश्चिमी मानसून की हवाओं के सिस्टम से मंगलवार को सागर शहर समेत जिले के अधिकांश इलाकों में तेज बारिश का असर रहा। देरशाम तक बूंदाबादी अपना असर दिखाती रही। वहीं दिन भर बादल छाए रहे। 7 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलीं। विशेषज्ञों की माने तो बुधवार को भी बारिश अपना असर दिखा सकती है। मंगलवार सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। सुबह 10.30 बजे पुराने शहर में तेज बारिश हुई। दोपहर 1 बजे आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा। सुबह की नमी 94% और शाम की नमी 98% दर्ज की गई है।


13.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड

मंगलवार शाम 5.30 बजे तक 13.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड में ली गई है। अभी तक शहर में 274.4 (10.8 इंच) बारिश हुई है, जो औसत बारिश 582.0 मिमी (4 अगस्त तक होने वाली बारिश) से 307.6 मिमी (12.1 इंच) कम है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Even today there will be cloudy clouds, expect good rain, half an inch of water in the city, 10.8 inches so far


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gvVMft

Share this

0 Comment to "आज भी छाए रहेंगे बादल, अच्छी बारिश की उम्मीद, शहर में आधा इंच बरसा पानी, अब तक 10.8 इंच"

Post a Comment