भरोसा जीतने शोरूम खोला, 4 घर, 2 दुकान किराये पर लेकर बना व्यापारी

नंदरवाड़ा में किसानों से 60 लाख की उपज खरीदी कर बिना भुगतान के भागने वाले व्यापारी आदित्य राज कोबरा उर्फ योगेश पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मंडीदीप से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पत्नी रजनी भुसारे पर भी केस दर्ज किया गया है। व्यापारी आदित्य राज मूलत: इटारसी तीखड़ जमानी के पास स्थित आमा गांव का है।

किसानाें काे ठगने से पहले उनका भराेसा जीतने आदित्य ने नंदरवाड़ा में तीन महीने पहले एक बाइक शाेरूम खाेला। इसके बाद चार मकान, दाे दुकान किराये से लेकर अनाज खरीदी शुरू कर अपनी साख जमाई। गांव में 70 से अधिक किसानों से गेहूं, धान और मक्का खरीदी कर 60 लाख रुपए का भुगतान किए बिना फरार हो गया। थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया आरोपी आदित्य राज कोबरा काे मंडीदीप से गिरफ्तार और पत्नी रजनी भुसारे पर भी केस दर्ज कर किया है।

मंडी से 200 रुपए ज्यादा में खरीदी करता, यकीन कराने कच्ची रसीद देता था
आदित्य राज ने तीन माह पहले नंदरवाड़ा में नीलकमल उपाध्याय के 2 मकान किराए से लेकर बाइक शोरूम और अनाज खरीदने की दुकान खोल ली। इसके बाद लखनलाल कोठारिया और हरगोविंद कोठारिया का मकान किराए से लेकर अनाज खरीदने की दुकान खाेली। किसानाें से मंडी से 200 रुपए अधिक भाव में थाेड़ा अनाज खरीदकर पूरा भुगतान करता। किसानाें काे भराेसा हाेने लगा ताे खाताें में एकमुश्त भुगतान का झांसा देकर टालने लगा। किसानाें काे भराेसे के लिए कच्ची रसीद भी देता। जब करीब 70 किसानाें का 60 लाख से अधिक बकाया हाे गया ताे फरार हो गया।

इन गांवों में भी की खरीदी
आदित्य राज ने नंदरवाड़ा, मालापाट, खल में ही नहीं बल्कि इटारसी तहसील के जमानी, तीखा और भट्टी, बांदरी, चकरापुरा सहित आधा दर्जन से अधिक गांवाें में नए कृषि कानून का फायदा उठाकर किसानों को ठगा। इनका करीब 20 लाख का भुगतान करना बाकी है।

इन किसानाें से भी खरीदी उपज, नहीं किया भुगतान
तिलिआवली के किसान दुर्गाशंकर गौर ने 5 दिसंबर को 210 क्विंटल गेहूं 1800 प्रति क्विंटल के भाव से बेचा था। इसका 3.78 लाख और धान 28 क्विंटल 2500 प्रति क्विंटल के भाव से 70 हजार की बेची थी। कुल 4.48 लाख लेना है। नंदरवाड़ा के राकेश कुशवाहा ने 26 क्विंटल धान 66 हजार 500 रुपए में आदित्यराज को बेची थी। लक्ष्मण कुशवाहा ने 24 क्विंटल 10 किलो धान बेची इसका 56 हजार, मुन्नीलाल का 66,500, संतोष का 2.23 लाख, लखन कुशवाहा का 40 हजार, नंदू का 96,290, अख्तर अली का 1 लाख बकाया है।

आराेपी बाेला- रुपए आएंगे ताे लाैटा दूंगा
आरोपी आदित्य राज कोबरा से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसकी पत्नी काे भी हिरासत में लिया है। आराेपी आदित्य बाेला- मैंने किसानों से अनाज खरीदा है जैसे ही मेरे पास रुपए आएंगे। मैं भुगतान कर दूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नंदरवाड़ा में आदित्य राज कोबरा ने रहने के लिए यह घर किराए पर ले रखा था।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3heP5zD

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "भरोसा जीतने शोरूम खोला, 4 घर, 2 दुकान किराये पर लेकर बना व्यापारी"

Post a Comment