बेकाबू डंपर ने चार वाहनाें काे टक्कर मारी, 7 घायल; ड्राइवर को पीटा

सेमरी हरचंद में बुधवार काे एक तेज रफ्तार डंपर ने चार वाहनाें काे टक्कर मार दी। हादसे में करीब आधा दर्जन लाेग घायल हाे गए। डंपर एमपी 05 जी 7165 का चालक शराब के नशे में धूत हाेकर डंपर चला रहा था। बुधवार काे दाेपहर 3.30 बजे सेमरी बाजार में आईसीआईसीआई बैंक के सामने डंपर ने पहले 1 पिकअप काे टक्कर मारी। आगे बढ़ा और ट्रैक्टर-ट्राॅली में टक्कर मार दी, जिससे ट्राॅली पलट गई। आगे बढ़ते हुए दाे बाइक चालकाें काे टक्कर मार दी।

स्थानीय लाेग डंपर राेकने में सफल हुए और गुस्साई भीड़ ने डंपर चालक कमलेश ठाकुर काे जमकर पीटा। सेमरी थाना प्रभारी राघवेंद्र चाैहान ने बताया घटना में डंपर ने 1 पिकअप, 1 ट्रैक्टर ट्राॅली, 2 बाइक सवाराें काे टक्कर मारी है। 7 घायल हुए हैं। तीन काे रैफर किया है। गणेश, विजय, गुलाब, आशीष, कार्तिक का पैर फैक्चर हाे गया। चालक पर केस दर्ज किया है।

एक घंटे लगा रहा जाम
राेड पर चार वाहनाें काे डंपर के टक्कर मारने की घटना से स्थानीय लाेग दहशत में आ गए। सेमरी मुख्य बाजार में करीब 1 घंटे लंबा जाम लग गया। जिससे कई वाहन जाम में फंसे रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तेज गति से जा रहे डंपर की चपेट में आई मोटरसाइकिल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LVwRHQ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बेकाबू डंपर ने चार वाहनाें काे टक्कर मारी, 7 घायल; ड्राइवर को पीटा"

Post a Comment