4 जनवरी तक मढ़ई के रिसोर्ट और जिप्सी फुल, रोज पहुंच रहे 300 से अधिक सैलानी

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में इन दिनों पर्यटन पूरे शबाब पर है। बड़ी संख्या में सैलानी न्यू ईयर एवं क्रिसमस डे मनाने के लिए मढ़ई पहुंच रहे हैं। वन अधिकारियों के मुताबिक 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक मढ़ई के बफर एवं कोर जोन के सारे रिसोर्ट सारे रेस्टहाउस एवं सभी गाड़ियां बुक हैं। गौरतलब है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई में वर्ष के अंत तक इस प्रकार का नजारा हर वर्ष देखने के लिए मिलता है। जब प्रतिदिन 300 से अधिक सैलानी मढ़ई पहुंचते हैं।
हालांकि कोविड-19 के चलते शासन की गाइडलाइन के मुताबिक ही पर्यटकों को जंगल की सैर कराई जा रही है फिर भी बड़ी तादाद में पर्यटक मढ़ई पहुंच कर जंगल की सफारी साइकिलिंग पैदल गस्ती एवं वोटिंग का लुफ्त उठा रहे है।
सफारी के दौरान पर्यटकों को कोर जोन में दिखा बाघ : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मढ़ई के कोर जोन में मंगलवार एवं बुधवार को सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघ दिखाई दिया। रेंजर नितिन साहू ने बताया कि शाम की शिफ्ट में केरिया राउंड पर गए पर्यटकों को बाघ दिखाई दिया।
बफर जोन के जंगल में पर्यटकों ने की टेंट लगाए जाने की मांग
बफर जोन की सैर पर आने वाले पर्यटकों द्वारा जंगल के भीतर टेंट लगाए जाने की मांग की जा रही है। रेंजर जीएस निगबाल ने बताया कि बफर जोन में पर्यटकों को रुकने के लिए तीन सब स्टेशन परसापानी विनेका एवं जमानी देव बनाए गए हैं। पर्यटकों द्वारा परसापानी में टेंट लगाए जाने की मांग की जा रही है। वन अधिकारियों के मुताबिक टेंट में रुकने वाले पर्यटक को 1500 रुपए पर व्यक्ति के हिसाब से फीस देनी होती है। एक टेंट में 2 लोगों के रुकने की व्यवस्था होती है। खाना पीना स्वयं का और शाम के समय अगर सफारी करना है, तो उसका अलग से 1200 रुपए एंट्री फीस 3440 रुपए जिप्सी चार्ज एवं 480 रुपए गाइड का देना होता है, वर्तमान में बफर की सभी 10 जिप्सी 27 दिसंबर तक बुक हैं।
बफर जोन में कराई जा रही साइक्लिंग और पैदल गश्त
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर जोन में जिन पर्यटकों को एंट्री नहीं मिल पा रही है। वह घूमने के लिए बफर जोन में आ रहे हैं। वर्तमान में बफर जोन में पर्यटकों को लुभाने एवं पर्यटन बढ़ाने के लिए सैलानियों को जिप्सी की सफारी के अलावा नाइट सफारी साइक्लिंग एवं पैदल गश्ती भी कराई जा रही है। रेंजर जीएस निगबाल के मुताबिक बफर जोन में साइकिलिंग के लिए पाठई गेट पर 5 साईकिल उपलब्ध कराई गई है, जिस की एंट्री फीस 250 रुपए एवं 50 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से साइक्लिंग का अलग से चार्ज लिया जाता है। वहीं पैदल कश्ती करने वाले पर्यटक को 250 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से एंट्री फीस ली जा रही है।
पिपरिया : पचमढ़ी के बी फॉल में टूरिस्ट को जाने की मिली अनुमति
पिपरिया | पचमढ़ी हिल स्टेशन के लोकप्रिय टूरिस्ट प्वाइंट बी फॉल में बुधवार से टूरिस्ट को जाने की अनुमति दे दी गई है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने यहां बाघ देखे जाने के बाद टूरिस्ट के आने पर रोक लगा दी गई थी। टूरिस्ट को अनुमति देने के बाद सावधानी रखते हुए फॉरेस्ट गार्ड को तैनात किए गए है। मालूम हो की टूरिस्ट को दो दिन पहले रविवार को बी फाल के पास झाड़ियों में बाघ नजर आया था। जिसे देखकर टूरिस्ट में खलबली मच गई।
आनन-फानन में बी फाल को खाली करा दिया गया था। इसके बाद वहां टूरिस्ट के जाने पर रोक लगा दी गई थी। बी फाल देखने के लिए रोजाना लगभग 400 के आसपास टूरिस्ट आते हैं। सतपुरा टाइगर रिजर्व पचमढ़ी के एसडीओ संजीव शर्मा ने बताया की बाग के पग मार्क जिस दिशा में मिले हैं उससे स्पष्ट है कि वह बी फाल से काफी दूर चला गया है। इसके बाद सावधानी रखते हुए आधा दर्जन के आसपास फॉरेस्ट गार्ड को बी फाल के आसपास तैनात किया गया है। अगर कभी ऐसा होता है कि बाघ दोबारा उस इलाके में वापसी करें तो समय रहते सूचना मिल सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38xCYK1
0 Comment to "4 जनवरी तक मढ़ई के रिसोर्ट और जिप्सी फुल, रोज पहुंच रहे 300 से अधिक सैलानी"
Post a Comment