रात में साेहागपुर विधायक के रिश्तेदार की हाेटल में पुलिस ने मारा छापा, 18 जुआरी किए गिरफ्तार

हाेशंगाबाद विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा ने मंगलवार दाेपहर जनपद कार्यालय में बैठक लेकर एसडीओपी और एसडीएम से लेकर जुआ-सट्टा पर कार्रवाई करने काे कहा था। पुलिस ने आधी रात 3 बजे जिला अस्पताल के सामने साेहागपुर विधायक विजयपाल सिंह के दूर के रिश्तेदार की हाेटल राजमहल में कार्रवाई कर 18 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 82 हजार रुपए भी जब्त किए हैं, हालांकि पुलिस ने हाेटल से जुड़े लाेगाें पर कार्रवाई नहीं की है।

काेतवाली टीआई संताेष सिंह चाैहान ने बताया रात करीब 3 बजे पुलिस काे हाेटल में जुआ खेले जाने की सूचना मिली। पुलिस ने अंदर घुसकर जांच की ताे कमरे में 18 लाेग जुआ खेल रहे थे। सभी 18 आराेपियों काे गिरफ्तार किया गया। आराेपियों के पास 82 हजार रुपए जब्त हुए हैं। आराेपी बिना मास्क के कमरे में बैठे थे और नशा कर रहे थे। इन अपराधों के तहत भी कार्रवाई की गई है।

ये 18 आराेपी गिरफ्तार
सतीश राठाैर, राहुल यादव, दीपक राजपूत, लक्ष्मी प्रसाद, राजू चाैहान, नबाव खान, रजनीश गिरि, मनीष साेनी, भगवान सिंह, दिलीप सिंह चाैहान, प्रदीप कहार, अजय राजपूत, विजय गाैर, आमीन खान, दीपक राजपूत, गाेलू यादव, संजय पवार, खिम थापा।

बड़ा सवाल... होटल संचालक को क्यों नहीं बनाया आरोपी
पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में 18 आराेपियों काे गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हाेटल में जुआ खिलाने वाले किसी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की है। आखिर किसकी शह पर इतने लाेग एक हाेटल में चले गए और वहां कमरे में जुआ खेल रहे थे। एसडीओपी मंजू सिंह चाैहान ने बताया मामले में हाेटल से जुड़े हुए व्यक्ति पर कार्रवाई हाेना चाहिए। इसे दिखवा लेती हूं।

पुलिस ने सही कार्रवाई की
पास का या दूर का रिश्तेदार हाे यदि वह गलत काम कर रहा है ताे कार्रवाई हाेना ही चाहिए। पुलिस ने सही कार्रवाई की है। मैंने भी बाबई, साेहागपुर में बैठक लेकर ऐसे लाेगाें पर कार्रवाई के लिए कहा है। यहां भी कार्रवाई हाेना चाहिए।
विजयपाल सिंह, विधायक साेहागपुर

इधर, अमर चाैक से पांच सटाेरिये गिरफ्तार
पुलिस ने अमर चाैक पर छापा मारकर सट्टा पर्ची के साथ 5 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दिनेश कटारे, हरिशंकर रैकवार, हरिओम राजपूत, देवेंद्र राठाैर, चरण लाेधी से सट्टा पर्ची और 8 हजार रुपए जब्त किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Fxex0

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रात में साेहागपुर विधायक के रिश्तेदार की हाेटल में पुलिस ने मारा छापा, 18 जुआरी किए गिरफ्तार"

Post a Comment