नए नर्मदा पुल की चाैड़ाई 18 मीटर बढ़ेगी, 75 कराेड़ का एस्टीमेट बना

हाेशंगाबाद से बुदनी के बीच बनाए जा रहे नए नर्मदा ब्रिज की चाैड़ाई 12 मीटर से बढ़ाकर 18 मीटर किए जाने की मांग काे लेकर हाेशंगाबाद विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा व विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव ने मप्र शासन के लाेक निर्माण विभाग काे पत्र लिखा था। उक्त पत्र के बाद सेतु निर्माण विभाग के इंजीनियराें की ओर से ब्रिज की चाैड़ाई बढ़ाए जाने के लिए एस्टीमेट बनाकर विभाग काे भेजा है। जिसमें ब्रिज की लागत 17 कराेड़ रुपए बढ़ रही है।

वर्तमान में 12 मीटर चाैड़ाई के लिए ब्रिज की लागत 58 कराेड़ रुपए है। यदि इसकी चाैड़ाई 6 मीटर तक बढ़ाकर 18 मीटर की जाती है ताे सेतु निर्माण के इंजीनियराें के मुताबिक ब्रिज की लागत बढ़कर 75 कराेड़ पर पहुंच रही है। एस्टीमेट विचाराधीन है।

चाैड़ाई बढ़ने पर यह हाेगा: ब्रिज की चाैड़ाई 12 से 18 मीटर करने पर ब्रिज के दाेनाें ओर 7-7 मीटर की सड़क हाेगी। डिवाइडर लगाए जाएंगे। दाेनाें ओर 1-1 मीटर का फुटपाथ भी बनाया जाएगा। रैलिंग के स्थान पर लाेहे की जालियां लगाईं जाएंगी। नया ब्रिज पुराने ब्रिज के मुकाबले 5 फीट उंचा भी रहेगा।

निर्माणाधीन नए नर्मदा ब्रिज की चाैड़ाई 12 से बढ़ाकर 18 मीटर किए जाने काे लेकर विभाग ने एस्टीमेट मांगा था। सेतु निर्माण विभाग की ओर से एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। जिसकाे वित्तीय शाखा में विचार के लिए भेजा गया है।
नागेश दुबे, इंजीनियर सेतु निर्माण विभाग

इसलिए की गई ब्रिज की चाैड़ाई बढ़ाने की मांग
हाेशंगाबाद और सीहाेर-रायसेन जिले से बड़ी संख्या में लाेग सलकनपुर देवी धाम काे जाते हैं। हाेशंगाबाद की ओर से जबलपुर,हरदा,बैतूल,छिंदवाड़ा,परासिया,बालाघाट आदि से आवागमन हाेता है। वहीं भाेपाल,इंदाैर की ओर से आने वाले वाहन भी एनएच 69 से हाेते हुए नर्मदा ब्रिज से निकलते हैं। नर्मदा का पुराना ब्रिज भी संकरा है जिसके कारण यहां अकसर जाम की स्थितियां बनती हैं। जिले सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्राें से पैदल भी लाेग देवीधाम पहुंचते हैं। इसलिए विदिशा सांसद व हाेशंगाबाद विधायक डाॅ. सीतासरन शर्मा ने लाेक निर्माण विभाग काे पत्र लिखकर ब्रिज की चाैड़ाई बढ़ाने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
होशंगाबाद। खर्राघाट पर चल रहा दूसरे सड़क ब्रिज का निर्माण कार्य।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3piISFN

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नए नर्मदा पुल की चाैड़ाई 18 मीटर बढ़ेगी, 75 कराेड़ का एस्टीमेट बना"

Post a Comment