शराब के नशे में धुत आरक्षक पहुंचा ड्यूटी करने, एसपी ने किया निलंबित

पुराने कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने सरकारी कोषालय में एक आरक्षक नशे में धुत मिला। जिसे एसपी ने सस्पेंड कर दिया। आरक्षक की दोपहर 12 बजे से ड्यूटी थी। लेकिन आरक्षक शराब के नशे में धुत्त था। सूचना पर पुलिसकर्मी आरक्षक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर आरक्षक का मेडिकल कराया गया।
सरकारी कोषालय में आरक्षक रामकुंवर पंवार की दोपहर 12 बजे से ड्यूटी थी। आरक्षक नशे में धुत होकर ड्यूटी करने पहुंचा।
आरक्षक को कर्मचारियों ने नशे में देखा तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को दी। सूचना पर आरआई मनोरमा बघेल स्टाफ को लेकर वहां पहुंची। रिजर्व पुलिस बल को देखकर आरक्षक बड़बड़ाने लगा। वह इतने नशे में था कि सही ढंग से चल भी नहीं पा रहा था। पुलिसकर्मी उसे पकड़कर किसी तरह पुलिस जीप में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। आरआई मनोरमा बघेल ने बताया खजाने में ड्यूटी के लिए तैनात आरक्षक रामकुंवर पंवार के नशे में होने की सूचना मिली थी।
आरक्षक का अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। सरकारी कोषालय में करीब तीन साल पहले स्टांप चोरी की घटना हो चुकी है। इसके बाद भी कोषालय की रखवाली में लापरवाही बरती जा रही है। हालांकि एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
निलंबित किया है, मेडिकल करवाकर जांच जारी है
शराब के नशे में खजाने में ड्यूटी दे रहे आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मेडिकल करवाकर जांच की जाएगी।
- सिमाला प्रसाद, एसपी, बैतूल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33nFzV4
0 Comment to "शराब के नशे में धुत आरक्षक पहुंचा ड्यूटी करने, एसपी ने किया निलंबित"
Post a Comment