प्रशासन मापदंड तय नहीं कर सका तो व्यापारियों का सब्र टूटा, दुकानें खोलीं

17 मई को लॉकडाउन-3 के खत्म हो जाने के बाद प्रशासन लॉकडाउन-4 के लिए दो दिन बाद तक मापदंड तय नहीं कर सका। प्रशासन के निर्णय का इंतजार करते हुए बुधवार को व्यापारियों का सब्र टूट गया। अपने ही स्तर से उन्होंने निर्णय लिया और दुकानें खोल ली। हालांकि पहले दिन दुकानों पर ग्राहकी न के बराबर रही। गिने-चुने ग्राहक ही दुकानों पर पहुंचे।
ज्यादातर व्यापारी 18 मई से ही दुकानें खोलने की तैयारी में थे, लेकिन प्रशासन दुकान खोलने के लिए न तो समय तय कर सका और न ही दुकानें तय की। ऐसे में व्यापारियों ने 18 और 19 मई तक प्रशासन का इंतजार किया। जब इसके बाद भी स्थानीय स्तर से कोई निर्णय नहीं हो सका तो बुधवार को व्यापारियों ने अपने स्तर से ही दुकानें खोलना शुरू कर दी। एक के बाद एक सभी दुकानों ने दुकानें खाेल ली। स्थिति यह रही कि सुबह 11 बजे नई सड़क से सोमारिया, आजाद चौक से लेकर फुटपाथ तक की दुकानें खुल गई। इधर, प्रशासन को मार्केट खुलने की सूचना मिली तो कलेक्टर डॉ. वीरेंद्रसिंह रावत और एसपी पंकज श्रीवास्तव भी मार्केट में निकल पड़े। प्रमुख मार्गों से निकलते हुए उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाने की अनिवार्यता संबंधी समझाइश दी।
व्यापारियों ने घोषणा के मुताबिक निर्णय ले लिया
18 मई की रात सीएम ने ऑरेंज व ग्रीन जोन में छूट देने संबंधी घोषणा की थी। उसी को आधार मानकर व्यापारियों ने प्रशासन के आदेश का इंतजार करने के बजाए अपने स्तर से ही दुकानें खोल ली। इधर, पहले दिन भीड़ कम होने से सोशल डिस्टेंस की दिक्कत नहीं आई। ज्यादातर लोग मास्क पहनकर ही निकले। सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात बैंकों के सामने हैं। यहां अब भी अधिकारी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए कोई प्लान तक नहीं बना सके।
शाम को चेतावनी : बाजार में पहुंचा अफसरों का अमला, लेकिन व्यापारियों ने पहले से ही दुकानें बंद कर लीं
पूरे दिन दुकानें खोलने वाले व्यापारियों ने शाम 7 बजे स्वेच्छा से ही अपनी दुकानें बंद कर ली। इस दौरान शाम 7 बजे से धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू होते ही प्रशासन हरकत में आया। पूरे अमले के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को अमला मार्केट में पहुंचा। इस दौरान अधिकारियों ने शहरवासियों को बगैर मास्क पहने घर से निकलने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी।
बाजार के हालात : दुकानें खुली, लेकिन ग्राहकी कम, बाजार में चहल-पहल रही
कसेरा बाजार भी पूरी तरह से खुल गया। सभी व्यापारियों ने दुकानें खोलकर सामान, बर्तन सजाए। ग्राहकों की आवाजाही भी रही। यहां के व्यापारियों ने शासकीय गाइड लाइन के मुताबिक मास्क पहना और यहां पहुंचे ग्राहकों से भी मास्क लगवाया। सामान दिखाने से पहले सभी के हाथ सैनिटाइजर से साफ कराए। व्यापारी उमेश कसेरा ने बताया कि पहला दिन से इस कारण ग्राहकी कम रही।
चूहों ने कुतर दिया दुकान का सामान
नई सड़क स्थित गृह सज्जा सामग्री व्यापारी नरेश मोटवानी ने दुकान का शटर उठाकर देखा तो अंदर काफी सामान चूहों ने ही कुतरकर खराब कर दिया। दुकान में रखी सजावटी माला से लेकर मेहंदी के कोण, हेयर डाई व अन्य सामान चूहों ने कुतरकर पूरी दुकानें में फैला दिया।
कपड़ा बाजार खुला, पर ग्राहक नहीं
अन्य व्यापारियों को देख कपड़ा व्यापारियों ने भी बुधवार से अपनी दुकानें खोल ली। हालांकि पहले दिन कपड़ा दुकानों पर ग्राहकी न के बराबर रही। व्यापारी बंटी जैन ने बताया कि दुकान खोलन की जानकारी व्यापारियों को ही नहीं थी तो आमजनों को कहां से मिलेगी। हमने भी अन्य व्यापारियों को देखने के बाद दुकान खोल ली। लेकिन दोपहर बाद तक एक भी ग्राहक नहीं आया।
होटलों के सामने लगे सब्जी ठेले
लॉकडाउन-4 में भी होटल, मिठाई, हेयर सैलून, मैरिज गार्डन आदि पर प्रतिबंध हैं। ये दुकानें अभी नहीं खुलेंगी। ऐसे में बुधवार को होटल व्यापारियों ने अपनी दुकानें नहीं खोली। ऐसे में इस सब्जी व फल व्यापारियों ने बस स्टैंड परिसर की बंद होटलों के सामने अपने हाथठेला लगा लिया। पूरे दिन व्यापारियों ने यहां से कारोबार किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If the administration could not set the criteria, the patience of the traders was broken, shops opened


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36lWdor

Share this

0 Comment to "प्रशासन मापदंड तय नहीं कर सका तो व्यापारियों का सब्र टूटा, दुकानें खोलीं"

Post a Comment