मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन से पांच लाख से अधिक लोगों को मिली राहत
प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन के जरिये प्रदेश के पांच लाख से अधिक लोगों को राहत पहुंचायी गई है। प्रदेश में कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में सीएम. हेल्पलाइन नम्बर 181 आम नागरिकों और सभी जरूरतमंदों के लिये सबसे बड़ा आसरा केन्द्र बन गया है।इस नंबरपर अब तक 5 लाख 50 हजार 752 लोगों के फोन करने पर भोजन, राशन, दवाओं, परिवहन तथा अन्य प्रकार की राहत उपलब्ध कराई गई है। इस माध्यम से अब तक किसानों की फसल कटाई, फसल परिवहन आदि की 1024 समस्याओं का तुरंत निराकरण सुनिश्चित किया गया है।
सीएम. हेल्पलाइन के जरिये अब तक भोजन संबंधी 4 लाख 46 हजार 770, परिवहन संबंधी 29 हजार 282, दवाइयों संबंधी 30 हजार 141, आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जी आदि संबंधी 15 हजार 96 तथा अन्य प्रकार की 29 हजार 463 समस्याओं की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर सहायता मुहैया कराई गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bcCvwt
0 Comment to "मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन से पांच लाख से अधिक लोगों को मिली राहत"
Post a Comment