बेंगलुरु से साइकिल से बैतूल के लिए निकले युवा, पुलिस ने किया प्रताड़ित

बैतूल जिले के बीजादेही, टांगनामाल के मजदूर बेंगलुरु में कंपनी में कार्य कर रहे थे। काेराेना के कारण खाने-पीने की असुविधा होने के कारण मजबूरन साइकिल से बेंगलुरु से बैतूल के लिए रवाना हुए। बरजाेरपुर, टांगनामाल के सुरेश यादव ने बताया कि हैदराबाद में पुलिस ने तीन घंटे तक रोककर प्रताड़ित किया। इसके बाद मीडियाकर्मियाें ने उन्हें वहां से छुड़ाकर भाेजन कराया। दाे हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। वे मीडियाकर्मी धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्हाेंने हमें सहयाेग किया। मध्यप्रदेश की सरकार से किसी चीज में कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री केवल घोषणा कर रहे हैं, आश्वासन दे रहे हैं। किसी भी मजदूर को सहायता नहीं मिली है। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के 58 मजदूर अभी बेंगलुरु में फंसे हुए हैं। यह सभी बरजोरपुर, टांगना माल के हैं। सरकार काे इनकी मदद करनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Youth out of Bengaluru for Betul by bicycle, police harassed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/366bLwl

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बेंगलुरु से साइकिल से बैतूल के लिए निकले युवा, पुलिस ने किया प्रताड़ित"

Post a Comment