इंदौर की छात्रा अमेरिका में फंसी, पिता ने सांसद से लेकर पीएम तक से लगाई गुहार

(दिनेश जोशी).कोरोना संकट के बीच इंदौर की 19 वर्षीय एक छात्रा अमेरिका में फंस गई है। यहां पिता ने कलेक्टर, सांसद से लेकर पीएम तक से उसे वापस लाने के लिए मदद मांगी है। इंदौर के आशीष नगर निवासी सीए भगवानलाल लछेता की 19 वर्षीय बेटी वैदेही यूजी (अंडर ग्रेजुएट) कोर्स की पढ़ाई के लिए पिछले साल अमेरिका गई थी। बोस्टन यूनिवर्सिटी में वह पढ़ाई कर रही थी, लेकिन इस साल कोरोना संकट के चलते 1 मार्च से क्लास ऑनलाइन कर दी गई। यूनिवर्सिटी ने 17 मार्च को फरमान सुना दिया कि पूरा सेमेस्टर ऑनलाइन ही चलेगा। हद तो तब हो गई जब छात्रा को तत्काल होस्टल खाली करने को कह दिया गया। जैसे-तैसे वह अपनी एक सहपाठी छात्रा के साथ उसके घर शिकागो से सटे सेंट लुईस गई। महीनेभर से भी ज्यादा समय से वह वहीं रह रही है।
छात्रा का कहना है कि अब यहां रहना संभव नहीं है, इसलिए अपने देश लौटना चाहती है। छात्रा के पिता का कहना है कि केंद्र सरकार की वंदे भारत योजना के तहत बेटी ने आवेदन कर दिया है। वापसी चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है, इसलिए प्रधानमंत्री से मदद मांगी है। सांसद और कलेक्टर को भी ट्वीट किया है। उम्मीद है कि अनुमति जल्द मिल जाएगी। छात्रा ने पिता को फोन पर बताया कि जिस छात्रा के घर वह रह रही है, वहां उनका संयुक्त परिवार है। ऐसे में लंबे समय तक रुककर उन्हें परेशानी देना नहीं चाहती। छात्रा का कहना है कि वह यहां आकर ऑनलाइन क्लासेस में शामिल होंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dzucwe
0 Comment to "इंदौर की छात्रा अमेरिका में फंसी, पिता ने सांसद से लेकर पीएम तक से लगाई गुहार"
Post a Comment