सब्जी बेचने वालों से कहा-सैनिटाइजेशन करें, दूध वाले को रोका, कर्मचारी के परिचय पत्र की जांच की
कंटेनमेंट क्षेत्र के साथ शहर के अन्य स्थानों पर दूध और सब्जी विक्रय व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर निगम आयुक्त ऋषि गर्ग ने मंगलवार को शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुग्ध वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया। संबंधित कर्मचारी की जानकारी लेकर उनके परिचय पत्र की जांच की। साथ ही कंटेंनमेंट क्षेत्र में कार्यरत निगम कर्मचारियों से चर्चा कर छिड़काव कार्य के संबंध में जानकारी ली। आयुक्त ने कमल कॉलोनी, काजीपुरा, पटनी बाजार, खत्री वाड़ा, जयसिंहपुरा संक्रमित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए रहवासियों से चर्चा की। नगर निगम की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। समस्याओं के समाधान के लिए अफसरों को निर्देश दिए।
अफसरों से ली नाला सफाई की जानकारी
आयुक्त ने अफसराें से नाला सफाई के संबंध में अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कहा- संबंधित वार्ड के पार्षदों से जानकारी लेकर जिन नालों की सफाई होना शेष है उनकी सफाई शुरू करवाएं। यह भी तय करें कि बारिश शुरू होने से पहले शहर के सभी नाले साफ करा लिए जाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cOcftR
0 Comment to "सब्जी बेचने वालों से कहा-सैनिटाइजेशन करें, दूध वाले को रोका, कर्मचारी के परिचय पत्र की जांच की"
Post a Comment