जरूरतमंदों की मदद के लिए कोई भोजन पैकेट बांट रहा ताे कोई राशन, संस्थाएं अलग, उद्देश्य सिर्फ एक- कोई भी भूखा न रहे

निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनी गिरि ने मंगलवार को जरूरतमंदों को भोजन वितरण में मालपुए दिए। लॉकडाउन शुरू होने के साथ भोजन वितरण कर रही महामंडलेश्वर ने बताया भोजन पैकेट में रोज कुछ नया व्यंजन देने का प्रयास किया है। मंगलवार को मालपुए बनाते समय महापौर मीना जोनवाल निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने खुद भी मालपुए तले। सामाजिक कार्यकर्ता केशरसिंह पटेल ने उन्हें की जा रही सेवा की जानकारी दी।
नि:स्वार्थ भाव से सेवा कार्य में जुटी बहनों काे राशन वितरित
उज्जैन | वरिष्ठ समाजसेवी, संगिनी ग्रुप की संरक्षक, संस्था जिजीविषा की संस्थापक डॉ. सतिंदर कौर सलूजा ने 700 मजदूर परिवार के साथ उनकी भी चिंता की जो बहनें नि:स्वार्थ भाव से सेवा कार्य में जुटी हैं। डॉ. सलूजा ने 32 बहनों को 10 दिन का राशन प्रदान किया। शैलेंद्र शाह, दीपक जयसिंघानी, राजेश बाग रोला, दीपक मुंदड़ा, अमिताभ त्रिवेदी, संतोष धींग, पवन अग्रवाल, सत्येंद्र श्रीवास्तव, विकास नागर का सहयोग रहा। जानकारी अध्यक्ष ममता सांगते ने दी।
लॉकडाउन 4 के पहले दिन बांटा 100 पैकेट सूखा राशन
उज्जैन | विश्व हिंदू परिषद् द्वारा लॉकडाउन 1, 2 एवं 3 में लगातार 58 दिनों तक अन्नदान से जनता की सेवा करने के पश्चात लाॅकडाउन 4 के पहले दिन 100 पैकेट राशन के बांटे गए। विभाग मंत्री महेश तिवारी ने बताया उद्देश्य यही है कि कोई भी जरूरतमंद भूखा न रहे। व्यवस्था में वासुदेव पण्ड्या, मनीष रावल, जसवंतसिंह ठाकुर, मुकेश रघुवंशी, दर्शन परमार, विजय शर्मा, पप्पू बैरागी, गुलाब सिंह एवं अंकित पारोचे लगे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ffCHD

Share this

0 Comment to "जरूरतमंदों की मदद के लिए कोई भोजन पैकेट बांट रहा ताे कोई राशन, संस्थाएं अलग, उद्देश्य सिर्फ एक- कोई भी भूखा न रहे"

Post a Comment