15 अगस्त तक बनेगा सैलाना बस स्टैंड से दो बत्ती चौराहा तक का फोरलेन, दूसरा साइड भी खोदा

महू-नीमच और रतलाम-बांसवाड़ा स्टेट हाईवे को जोड़ने वाले रोड का सैलाना बस स्टैंड से दो बत्ती चौराहा तक प्रमुख हिस्सा स्वतंत्रता दिवस तक फोरलेन में तब्दील हो जाएगा। फोरलेन 14 मीटर चौड़ा बनना है। इसमें भी बिजली कार्यालय तरफ वाली 7 मीटर की एक पट्टी पांच दिन में बनकर तैयार हो जाएगी। काम तेज करते हुए ठेकेदार ने दूसरी पट्टी के लिए भी खुदाई शुरू कर दी है। इसके लिए रविवार को बैरिकेडिंग कर दो बत्ती चौराहा व सैलाना बस स्टैंड पर पोकलेन मशीन चलने लगी है। दो बत्ती चौराहा पर शनिवार को उस समय काम रोकना पड़ा जब बीएसएनएल की केबल 8 से 12 इंच की खुदाई में ही बाहर निकलकर टूटने लगी। इन्हें ठीक करने में दो दिन लगेंगे। इसके बाद आधार पर सीमेंट कांक्रीट होगा।
सीवरेज का काम भी देखा - फोरलेन निर्माण के बाद आयुक्त झारिया ने सीवरेज कार्य के तहत पावर हाउस रोड, जवाहर नगर, मोचीपुरा, शक्ति नगर में चल रहा काम भी देखा। इंजीनियरों से लाइन, चैंबर व हाउस कनेक्शन की जानकारी ली, तो ठेकेदार को काम तेजी से करने के साथ क्वालिटी का ध्यान रखने के
लिए कहा।

आयुक्त बोले- खुदाई से पहले बीएसएनएल को बताओ
केबल टूटने की जानकारी लगने पर रविवार सुबह आयुक्त सोमनाथ झारिया इंजीनियरों को लेकर दो बत्ती चौराहे पर पहुंच गए। स्थिति देखने के बाद आयुक्त ने ठेकेदार और इंजीनियरों को निर्देश दिए कि टेलीफोन की लाइन क्षतिग्रस्त न हो इसके लिए किसी भी काम की खुदाई से पहले बीएसएनएल को दी जाए। इस पर ठेकेदार व इंजीनियरों ने बताया कि इसके लिए वाॅट्सएप ग्रुप बना रखा है। उसमें बीएसएनएल के अधिकारियों को जुड़े हैं। विकास कार्य के लिए खुदाई से पहले उसमें पूरी जानकारी दी जाती है। कार्यपालन यंत्री सुरेशचंद्र व्यास, प्रभारी सहायक यंत्री श्याम सोनी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From August 15, four laning of Sailana bus stand to two light intersection, second side also dug


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WVVpmY

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "15 अगस्त तक बनेगा सैलाना बस स्टैंड से दो बत्ती चौराहा तक का फोरलेन, दूसरा साइड भी खोदा"

Post a Comment