केंद्रीय पूल में लेंगे पिछले साल का बकाया 6.45 लाख मीट्रिक टन गेहूं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान व केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की। चौहान ने पासवान से पिछले साल के बकाया 6.45 लाख मीट्रिक टन गेहूं को केंद्रीय पूल में शामिल किए जाने की मांग की, जिससे किसानों को शीघ्र भुगतान हो सके। सीएम ने बताया कि 1.90 लाख मजदूरों को राशनकार्ड न होने से राशन नहीं मिल पा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने बकाया गेहूं की खरीदी को केंद्रीय पूल में शामिल किए जाने के प्रति आश्वस्त किया। सीएम ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चंबल संभाग के भिंड-मुरैना जिले में सैनिक स्कूल खोलने की मांग की। चौहान ने बताया कि सैनिक स्कूल के लिए राज्य सरकार ने जमीन चिह्नित कर ली है। चौहान ने ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह से मुलाकात कर रीवा में एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा पावर प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि 750 मेगावाट क्षमता वाले रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पित कर राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। सौर ऊर्जा पावर प्लांट का लोकार्पण कार्यक्रम 10 जुलाई को होना निश्चित हुआ है। चौहान ने मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा दामोदर वैली कॉर्पोरेशन के साथ किए गए बिजली खरीद समझौते को निरस्त किए जाने से पश्चिमी क्षेत्र प्रेक्षण केंद्र से द्विपक्षीय सौदा प्रतिबंधित किया हुआ है। उन्होंने आग्रह किया कि अल्प अवधि द्विपक्षीय सौदों के तहत ऊर्जा खरीदी के लिए मान्य किया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38u3nbn

Share this

0 Comment to "केंद्रीय पूल में लेंगे पिछले साल का बकाया 6.45 लाख मीट्रिक टन गेहूं"

Post a Comment