मक्सी पुलिस ने झोंकर में दबिश देकर 8 जुआरियों को पकड़ा

मक्सी पुलिस ने रविवार को झोंकर के एक घर में दबिश देकर 8 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस ने 27 हजार 900 रुपए की राशि भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार मक्सी थाने के आरक्षक शैलेंद्र सिंह सिसौदिया को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झोंकर के एक घर में बड़े पैमाने पर जुआ खिलवाया जा रहा है। मक्सी पुलिस ने रविवार शाम 5 बजे झोंकर में सट्टा लिखने वाले अशोक पंडा के घर दबिश देकर 8 लोगाेंको पकड़ा है। पकड़ाए गए लोगाेंमें अशोक पंडा, अनिल लोहाना, दिनेश देवड़ा, विनोद मंडोर, राजेंद्र राठौड़, गोवर्धन बागवान, राहुल मंडोर और ओम लाला शामिल है। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। कार्रवाई मेंथाना प्रभारी एसपी सिंह राघव, उपनिरीक्षक मुनेश्वर भगत, उबेद खान, राजेश जलोदिया, शैलेंद्र सिंह सिसौदिया भगवानदास, महिला आरक्षक पायल सोनगरा की अहम भूमिका रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maxi police raids 8 gamblers in Zhonkar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39awRLT

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मक्सी पुलिस ने झोंकर में दबिश देकर 8 जुआरियों को पकड़ा"

Post a Comment