सदर चौपाटी की दीवार तोड़ने पर बवाल

केंट थाना क्षेत्र स्थित सदर चौपाटी की दीवार को तोड़कर शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाते हुए एक दुकानदार द्वारा अपनी दुकान को सदर मुख्य मार्ग की ओर से खोलने का प्रयास किए जाने को लेकर जमकर बवाल मच गया। इसकी जानकारी लगने पर छावनी परिषद के द्वारा केंट थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। उधर दीवार तोड़े जाने के दौरान एक हाइवा व ऑटो जब्त किए जाने व दुकान को अभिरक्षा में लेकर छोड़े जाने को लेकर केंट बोर्ड ने आपत्ति जताई है। सूत्रों के अनुसार छावनी परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक अभय सिंह परिहार ने थाने में लिखित शिकायत देकर बताया कि सदर चौपाटी की भूमि छावनी परिषद के प्रबंधन की भूमि है। चौपाटी में वर्ष 2017 में दुकानों का आवंटन किया गया था। इनमें से दुकान क्रमांक 23 प्रेरणा गुप्ता व दुकान क्रमांक 24 ताराचंद गुप्ता को आवंटित की गयी थी। इन दुकानों के एक तरफ सदर मेन रोड की ओर दीवार बनी थी। बीती रात उक्त दीवार को तोड़कर आशीष गुप्ता उर्फ पप्पू गुप्ता द्वारा दुकान नंबर 24 की लोहे की शीट काटकर दुकान को मुख्य मार्ग की ओर खोलने के लिए दीवार तोड़कर शटर लगाकर शासकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाया जा रहा था। उक्त शिकायत पर धारा 447, 427, 34 एवं 3, सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 3, 5 म.प्र. सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कार्रवाई पर उठे सवाल
इस मामले में पुलिस के रवैये को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि स्वास्थ्य निरीक्षक की शिकायत पर पहुँची पुलिस ने मौके पर हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 9599 व एक ऑटो एमपी 20 एलए 2322 को जब्त किया था, वहीं आशीष गुप्ता को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन आरोपी व वाहनों को छोड़ दिया गया है, जबकि दीवार तोड़े जाने के दौरान आशीष के साथ करीब 50 लोग मौजूद थे और उनके द्वारा केंट कर्मचारियों से अभद्रता की गयी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZG2jhI
0 Comment to "सदर चौपाटी की दीवार तोड़ने पर बवाल"
Post a Comment