ट्रक के कैबिन में बना रहे थे भोजन, आग लगी, पूरा ट्रक जला, ड्राइवर-क्लीनर फरार

ट्रक के केबिन में स्टोव पर भोजन बनाने के दौरान आग लग गई। कुछ ही देर में पूरा ट्रक जलने लगा। हादसा राणापुर-झाबुआ रोड पर शनिवार रात करीब 9 बजे हुआ।
ट्रक (एमच 18 बीजी 2221) के ड्राइवर द्वारा साइड से ट्रक खड़ा कर केबिन में ही स्टोव पर भोजन बनाया जा रहा था। तभी अचानक आग लगने से ट्रक जलने लगा। सूचना मिलने पर टीआई दिनेश शर्मा, एएसआई संतोष गुप्ता, एएसआई विपिन वर्मा, प्रधान आरक्षक नरेंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। नगर पालिका से फायरब्रिगेड को बुलवाकर आग पर काबू पाया गया। उसी दौरान जिले के भ्रमण पर निकले पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जनता को दूर रहने व पुलिस को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान यातायात को रोका गया। आग पर काबू पाने के बाद यातायात सुचारु किया गया। घटना में कोई जन हानि नहीं हुई। ट्रक का ड्राइवर क्लीनर मौके से भाग निकले।
बताया जा रहा है ट्रक सरिया लेकर किसी बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी के यहां आया था। सरिया खाली होने के बाद ड्राइवर और क्लीनर मिलकर ट्रक में ही खाना बना रहे थे। उसी दौरान आग लगने से ट्रक जलने लगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Byzoa

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ट्रक के कैबिन में बना रहे थे भोजन, आग लगी, पूरा ट्रक जला, ड्राइवर-क्लीनर फरार"

Post a Comment