स्लिप फॉर्म सेंसर मशीन से बन रहा करड़ावद रोड, आसपास बंधे तार से सीधी चलती है

देवझिरी से झाबुआ और झाबुआ से करड़ावद तक सीसी रोड का काम चल रहा है। 19 करोड़ की लागत बन रही इस सड़क का देवझिरी की तरफ का ज्यादातर हिस्सा बन चुका है। कुछ पुलियाओं का काम बचा है। अब झाबुआ से करड़ावद के बीच निर्माण चल रहा है। ये 8 दिन पहले स्लिप फॉर्म कांक्रीट पैवर सेंसर मशीन से बनाया जा रहा है। इस मशीन से आने वाले 1 महीने में दूसरी लेन भी बन जाएगी। आपको बता दें, ये मशीन आसपास बांधे गए तार के कारण एक सीध में चलती है।
मशीन को टर्न करने के लिए ऑपरेटर काम नहीं करता, इन तारों की दिशा से सेंसर खुद बखुद इसे सीधा चलाते हैं। बताते हैं, 20 से ज्यादा मजदूरों का काम ये मशीन अकेले करती है, वो भी दाेगुनी गति से। मजदूरों से काम कराने में लगने वाली दूसरी तरह की मशीनरी की जरूरत इसमें नहीं होती। डंपर से मिक्सर मशीन में डाला जाता है और ये कांक्रीट रोड काे सपाट करने तक बनाती जाती है।
तीन बार निरस्त हुए थे टेंडर : इस रोड के अब तक तीन बार टेंडर कैंसिल हो चुके थे। पिछले साल नई कंपनी को काम दिया गया। संभावना है कि साल 2021 में नई सड़क के साथ अनास नदी पर बन रहा नया पुल भी बनकर तैयार हो जाएगा। ऐसे में लोगों को इंदौर और दाहोद की ओर जाने के लिए बायपास तक नहीं जाना पड़ेगा। यहां एप्रोच नहीं होने के बावजूद अस्थायी एप्रोच बना रखी है। यहां 7 मीटर चौड़ी सड़क बन रही है। एक लेन की साढ़े 3 मीटर की सड़क लगभग बन चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kardavad Road, being built by a slip form sensor machine, runs directly by wire tied around


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32GBnQK

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "स्लिप फॉर्म सेंसर मशीन से बन रहा करड़ावद रोड, आसपास बंधे तार से सीधी चलती है"

Post a Comment