ग्राम पंचायत सचिव की फेसबुक आईडी हैक कर सहायक सचिव से ठग लिए 30 हजार रुपए

ग्राम पंचायत हमीरगढ़ के सचिव गजराजसिंह सिसौदिया की फेसबुक आईडी हैक कर ग्राम पंचायत रायपुरिया के सहायक सचिव से 30 हजार रुपए ठग लिए। ठगी करने वाले ने जब तीसरी बार रुपए की मांग की तब ठगी का पता चला।
मामला 18 जुलाई का है। हमीरगढ़ पंचायत के सचिव गजराजसिंह की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई। इसके बाद मेसेंजर से ग्राम पंचायत रायपुरिया के सहायक सचिव राजेंद्र साल्वी को मैसेज कर जरूरी काम की बात कहकर 15 हजार रुपए मांगे। ठगोरे ने कहा कि शाम को वापस कर दूंगा। दोनों के बीच मित्रता थी इसलिए राजेंद्र ठगोरे द्वारा बताए गए गूगल पे नंबर 7027575397 पर 15 हजार ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 15 हजार और मांगे तो फिर ट्रांसफर कर दिए। जब तीसरी बार रुपए डालने को कहा तो राजेंद्र को शक हुआ और उसने गजराजसिंह को फोन लगाया। इस पर गजराजसिंह ने कहा मैंने पैसे नहीं मांगे। तब राजेंद्र को ठगे जाने की बात पता चली। बाद में राजेंद्र और गजराजसिंह ने पुलिस में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। ठगोरे ने रायपुरिया के सुनील भंडारी को भी मैसेज किए थे, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं डाले।
बरवेट में भी सामने आया मामला
ग्राम बरवेट में भी फेसबुक आईडी हैक करने का मामला सामने आया है। प्रवीण भटेवरा की फेसबुक आईडी हैक कर उनके परिचितों को रुपए के लिए मैसेज किए गए। हैकर ने रायपुरिया के अरविंद चौधरी से भी 15 हजार की डिमांड की। लेकिन अरविंद ने तत्काल प्रवीण को फोन कर पूरा मामला जाना और ठगी से बच गए।
अकाउंट की डिटेल अन्य व्यक्ति को न बताएं
सोशल मीडिया पर होने वाली ठगी की घटनाओं से बचने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को सुरक्षित रखें। अपने अकाउंट की डिटेल जैसे पासवर्ड, पिन या ओटीपी किसी भी अनजान व्यक्ति को न बताएं।
बबीता बामनिया, एसडीओपी, पेटलावद
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E04Cnz
0 Comment to "ग्राम पंचायत सचिव की फेसबुक आईडी हैक कर सहायक सचिव से ठग लिए 30 हजार रुपए"
Post a Comment