संक्रमित मौलवी अरबिंदों में भर्ती, झाबुआ के जिस अस्पताल में इलाज चला उसकी फ्लोर सील
शहर के कुम्हारवाड़ा में रहने वाले मौलवी में कोरोना संक्रमण निकलने के बाद उन्हें उपचार के लिए इंदौर के अरबिंदो अस्पताल ले जाया गया। ऑक्सीजन लेवल कम होने से स्वास्थ्य विभाग ने टीबी अस्पताल रैफर किया था, लेकिन परिवार वाले यहां नहीं ले जाना चाहते थे। झाबुआ में उनका उपचार 5 दिनों से वरदान अस्पताल में चल रहा था। रिपोर्ट आने के बाद वरदान अस्पताल की एक फ्लोर पूरी तरह से सील कर दी गई। अस्पताल संचालक डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है।
इधर, बामनिया में एक नया पॉजिटिव मरीज मिला। ये मेडिकल स्टोर संचालक है। तीन दिन पहले काकनवानी के पास पलासडोर में मिले संदिग्ध मरीज के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।
कंटेनमेंट एरिया के लोग बाहर घूम रहे, लोगों ने जाली हटा ली
शहर में कंटेनमेंट एरिया से लोगों के बाहर निकलने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। रविवार को चंद्रशेखर आजाद मार्ग के कंटेनमेंट एरिया का युवक राजगढ़ नाके पर दिखाई दिया। ये संक्रमित मिले व्यक्ति का पड़ोसी है। लक्ष्मीबाई मार्ग में भी लोगों के बाहर निकलने की शिकायतें लगातार बनी मिल रही हैं। यहां लोगों ने पुलिस द्वारा लगाई गई जाली का एक हिस्सा हटा दिया। इससे रोज सुबह कुछ लोग निकल जाते हैं।
झाबुआ में नया कंटेनमेंट एरिया
वरदान अस्पताल में उपचार करा रहे कोरोना मरीज काे प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया था। यहां बुखार का उपचार चल रहा था, लेकिन बुखार उतर नहीं रहा था। शनिवार रात कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ऑक्सीजन लेवल चैक किया तो कम निकला। मरीज मिलने के बाद पूरे अस्पताल को सैनिटाइज किया गया। पहली मंजिल पर प्राइवेट रूम था। इस पूरी मंजिल को सील कर दिया।
बामनिया में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। बीएमओ एमएल चौपड़ा ने बताया कि मेडिकल स्टोर चलाने वाले युवक में संक्रमण मिला है। एरिया को सील किया जा रहा है। परिवार वालों को क्वारेंटाइन रहने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर देवास में मिली नवापाड़ा की मरीज के परिजनों के सैंपल ले लिए गए हैं। उनकी रिपोर्ट जल्दी आने की संभावना है।
राहत : पलासडोर के 22 साल के युवक की रिपोर्ट आई निगेटिव
पलासडोर के 22 साल के युवक की रिपोर्ट निगेटिव आने से बड़ी राहत मिली। युवक ने 13 तारीख को गुजरात के बड़ाैदा में सैंपल दिए थे। इसके बाद डरकर परिवार के साथ अपने गांव आ गया। वहां रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती करके सैंपल लिए गए थे। परिवार वालों के सैंपल भी लिए थे। सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई। युवक को एक-दो दिन में घर भेज दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39aNuqJ
0 Comment to "संक्रमित मौलवी अरबिंदों में भर्ती, झाबुआ के जिस अस्पताल में इलाज चला उसकी फ्लोर सील"
Post a Comment