संदेही युवक को रहवासियों ने पकड़ा, पुलिस ने छोड़ा

बायपास स्थित अनुराधा नगर एक्स के लोगों ने शुक्रवार रात 3 बजे खटपट की आवाज सुनकर एक युवक को पकड़ लिया। उसके तीन साथी भाग निकले। लोगों ने तेजाजी नगर थाने में फोन लगाया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। 100 नंबर पर कॉल किया तो भंवरकुआं थाने की पीसीआर वैन पहुंची। वह युवक को थाने ले गई। कुछ देर बाद उसे मानसिक रूप से कमजोर बताकर छोड़ दिया गया। घटना नागरथ चैरिटेबल ट्रस्ट के सुरेश एमजी के घर के पीछे की है। उन्होंने कहा कि अगर युवक मानसिक रूप से बीमार है तो किसी भी दिन ऐसी घटनाओं में वह लोगों की पिटाई का शिकार हो सकता है। इसलिए पुलिस को उसका इलाज कराना चाहिए था और उसके साथियों की तलाश करना थी। हो सकता है कि बदमाश वारदात में इस युवक का इस्तेमाल करते हों।

गश्त नहीं करती पुलिस, स्टाफ कम होने का बनाती है बहाना

रहवासियों ने बताया कि पहले भी यहां चोरी हो चुकी है। आठ दिन पहले भी वारदात हुई थी, लेकिन पुलिस गश्त ही नहीं करती है। हर बार सिर्फ स्टाफ कम होने का बहाना बना दिया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CPyAda

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "संदेही युवक को रहवासियों ने पकड़ा, पुलिस ने छोड़ा"

Post a Comment