कैदी के भागने पर जेल अधीक्षक निलंबित

जिला जेल के बंदी के भागने के मामले में जेल अधीक्षक आरआर डांगी को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच भोपाल सेंट्रल जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने की। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जेल महानिदेशक ने शुक्रवार को जेल अधीक्षक को निलंबित कर सेंट्रल जेल इंदौर अटैच किया है।
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दस साल कारावास की सजा काट रहा गेंदालाल कटारिया निवासी नई आबादी बाजना 26 जून को जेल अधीक्षक आरआर डांगी के बंगले पर काम कर रहा था। सुबह मौका पाकर दीवार कूदकर भाग निकला। जेल अधीक्षक डांगी ने स्टेशन रोड थाने को लिखे पत्र में बताया कि तबीयत खराब होने पर गेंदालाल को प्रहरी मुरली गरवाल के साथ जिला अस्पताल भिजवाया जहां से वह भाग निकला। पगेंदालाल की गिरफ्तारी के लिए एसपी गौरव तिवारी ने दस हजार रुपए इनाम घोषित किया।
भोपाल मुख्यालय के सेंट्रल जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने जांच कर जिला जेल में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी और कैदियों से पूछताछ की। प्रथमदृष्टया स्पष्ट हुआ कि बंदी के फरार होने के बाद जेल अधीक्षक ने वास्तविक तथ्यों को छिपाया और जेल मुख्यालय को भ्रामक जानकारी भेजी। गंभीर लापरवाही स्पष्ट होने पर जेल महानिदेशक संजय चौधरी ने रतलाम सर्किल जेल अधीक्षक आरआर डांगी को निलंबित करने के आदेश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gtqLZq

Share this

0 Comment to "कैदी के भागने पर जेल अधीक्षक निलंबित"

Post a Comment