वेदांश स्कूल बच्चों को बुला रहा, बाल आयोग ने कार्रवाई के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र

स्कूल अभी बंद हैं। राज्य सरकार ने 5वी तक के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई पर भी रोक लगा रखी है। इसके बावजूद एयरपोर्ट रोड स्थित वेदांश इंटरनेशनल स्कूल में पांचवीं तक के बच्चों को स्कूल बुलाकर पढ़ाई करवाई जा रही है। इसका खुलासा सोमवार को वायरल हुए वीडियो से हुआ। इसमें पालक अपने बच्चों के साथ स्कूल परिसर में जाते दिख रहे हैं। बच्चे बैग और पानी की बॉटल के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसकी शिकायत डीईओ को भी की गई है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने एडमिशन के लिए बच्चों के स्कूल आने की बात कही। यह जानकारी भी सामने आई है कि प्रबंधन ने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए पालकों को मैसेज भेजा था। स्कूल खोलने के पीछे का कारण पालकों ने फीस वसूली बताया है।

डीईओ राजेंद्र कुमार मकवानी का कहना है कि मामला की जांच के लिए एक दल स्कूल भेजेंगे। लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक मनीष वर्मा का कहना है कि यह गंभीर मामला है। जांच के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाल अधिकार संरक्षण अायोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने कलेक्टर मनीष सिंह को पत्र लिखकर स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने का कहा है।

सीधी बात- ओम शुक्ला, स्कूल प्रिंसिपल

क्या छात्रों को स्कूल बुलाकर पढ़ाई करवाई जा रही है?
- जिन छात्रों को पढ़ाई में परेशानी उन्हें बुलाकर पढ़ाया जा रहा है।
सरकार ने स्कूल लगाने के लिए मना किया है?
- बच्चों की परेशानी हल करने पालकों की सहमति से बुला रहे हैं।
यह तो नियम विरुद्ध है?
- एक-दो बच्चे ही स्कूल आ रहे हैं। बाकी तो एडमिशन के लिए आ रहे हैं।
फिर बच्चे बैग लेकर क्यों आ रहे?
- वो तो पालक साथ में ले आते हैं। हमने मामले की जानकारी डीईओ को दे दी है। उनसे बात कर लीजिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30So7Gf

Share this

0 Comment to "वेदांश स्कूल बच्चों को बुला रहा, बाल आयोग ने कार्रवाई के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र"

Post a Comment