खेत पर पानी लाते समय कुएं में डूबने से पुत्र की माैत

बेहरी निवासी 30 वर्षीय देवकरण पिता रमेश ठाकुर की कुएं में डूबने से मौत हो गई। दरअसल देवकरण के पिता रमेश ठाकुर ने चैनपुरा गांव के पास मुनाफे से 3 बीघा जमीन रखी थी, जिसमें सोयाबीन की फसल बाेई है। शनिवार को पिता-पुत्र दोनों फसल में कीटनाशक के छिड़काव के लिए गए थे। पिता पम्प से कीटनाशक छिड़क रहे थे और बेटा खेत से करीब 700 फीट दूर स्थित किसान मुरलीदास के कुएं से पानी ला रहा था। दोपहर बाद जब वह कुएं में पानी लेने गया और काफी देर तक नहीं आया तो पिता आवाज लगाते हुए कुएं के पास पहुंचे। कुएं में बेटे की तंबाकू की डिब्बी को तैरता हुआ देख पिता को घटना का पता चला। परिजनों के मुताबिक मृतक को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। कुएं के मालिक ने डायल 100 पर सूचना दी। आरक्षक सुनील पटेल, पायलट विकास घटना स्थल पंहुचे। घटना की जानकारी मिलते ही बेहरी, चैनपुरा के किसान घटना स्थल पहुंच गए। बेहरी निवासी शिवराज व महेश ने कुएं में रस्सी के सहारे उतरकर 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव को सरिए के एंगल की मदद से निचले तल से पानी के लेवल तक लाकर ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। बागली थाने से प्रधान आरक्षक करणसिंह ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए बागली स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पीएम रविवार सुबह होगा। बताया जाता है कि मृतक का एक बेटा और एक बेटी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WwGXRS

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "खेत पर पानी लाते समय कुएं में डूबने से पुत्र की माैत"

Post a Comment