10 हजार करोड़ रु. से बनेंगी 5 नई सड़कें उज्जैन से झालावाड़ तक बनेगा फोरलेन

मप्र में 10 हजार करोड़ रुपए से पांच नई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय सड़क एवं बुनियादी ढांचा निधि (सीआईआरएफ) से भी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावित 700 करोड़ रुपए के कामों को स्वीकृति दी गई है। लंबे समय से अटके उज्जैन से झालावाड़ तक के फोरलेन को आखिरकार मंजूरी मिल गई।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में कुल 11427 करोड़ रुपए से 1361 किमी की 45 सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में इसकी सहमति दी। इसमें इएक साल पहले बनकर तैयार हुए देवास से मक्सी-शाजापुर होते हुए ब्यावरा तक के फोरलेन का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य केंद्रीय मंत्री, सांसद व विधायक शामिल हुए।

गडकरी ने कहा कि प्रदेश में सड़क की जरूरतों को केंद्र सरकार पूरा करेगी। उन्होंंने 10 हजार करोड़ रुपए के राष्ट्रीय मार्ग उज्जैन-झालावाड,सागरटोला-कबीर चबूतरा, बुदनी-रेहटी-नसरुल्लागंज, इंदौर-सनावद-बारेगांव और बोरगांव-बुरहानपुर-अकोला को स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क निर्माण कार्यों की कुछ डीपीआर तैयार की जा रही हैं।

10 हजार करोड़ रु. से...

मप्र को 2855 करोड़ रुपए की राशि सीआईआरएफ में प्रदान की गई है। उन्होंने सीएम से कहा कि सीआरआईएफ के मामले में अधिकारियों की बातों पर मत आएं। जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव भेजें, उसे जल्द मंजूरी दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतमाला योजना के तहत 358 किमी लंबे चंबल अटल प्रोग्रेस-वे के लिए सभी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। यह एक्सप्रेस-वे मप्र में 309 किमी, उप्र में 17 किमी और राजस्थान में 32 किमी का होगा। दिल्ली-मुंबई कॉरीडोर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह विश्व का सर्वाधिक लंबाई का एक्सप्रेस हाईवे होगा।

एक लाख करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क से दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचना संभव होगा। वर्ष 2023 के पूर्व इसे बनाने का लक्ष्य है।मप्र में यह हाईवे 244 किमी रहेगा। सड़कों का महत्व बताते हुए गडकरी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जान एफ कैनेडी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि कैनेडी कहते थे कि अमेरिका की प्रोग्रेस के कारण अच्छी सड़कें नहीं बनीं, अच्छी सड़कों के कारण अमेरिका की प्रोग्रेस हुई। अच्छी सड़कों से ही देश की प्रगति होगी।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में जलीय परिवहन के संबंध में विचार किया जा रहा है। ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर जलाशयों के पर्यटन संबंधी उपयोग के साथ ही एमएसएमई सेक्टर में नईगतिविधियों का रोडमैप बनाया गया है। प्रदेश के 329 किमी के आठ मार्गों में से दो नसरुल्लागंज-रेहटी-बुदनी और सागरटोला-कबीर चबूतरा मंजूर हो गए हैं, शेष 6 सड़कों के लिए भूमि उपलब्ध है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से जीरापुरा-पिछोर, भोजापुरा-ढोलखेड़ी, कुरवाई-मुंगावली-चंदेरी, जीरापुर-सुसनेर, पवई-चंदिया, बमीठा-खजुराहो के लिए मंजूरी का आग्रह किया।

राम वन गमन पथ के लिए भी केंद्र सरकार से सहयोग की अपेक्षा है। वर्तमान में इस मार्ग के एक हिस्से मैहर-सतना-चित्रकूट की 121 किमी की स्वीकृति मिली है। नर्मदा एक्सप्रेस-वे के संबंध में अलाइनमेंट और भूमि के सर्वे के लिए एजेंसी निर्धारित की जा चुकी है। उन्होंने वन टाइम इनवेस्टमेंट पॉलिसी के तहत 278 किमी के 182 करोड़ रुपए के 65 सड़क निर्माण कार्यों के लिए आग्रह भी किया। कार्यक्रम को केन्द्रीय कृषि मंत्रीनरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने भी संबोधित किया।

इनका लोकार्पण हुआ

  • भोपाल-ब्यावरा खंड में लालघाटी से मुबारकपुर, भोपाल आरओबी सहित 6/4 लेन चौड़ीकरण, लागत 374 करोड़ रुपए, लंबाई 8 किमी
  • भोपाल-सांची खंड में दो लेन, लागत 305 करोड़ रुपए, लंबाई 54 किमी।
  • रीवा-मैहर-कटनी-स्लीमनाबाद-जबलपुर-लखनादौन फोर लेन, लागत 4348 करोड़ रुपए, लंबाई 287 किमी।
  • ब्यावरा-पचौर-सारंगपुर-शाजापुर-मक्सी-देवास फोर लेन, लागत 1584 करोड़ रुपए, लंबाई 131 किमी।
  • ग्वालियर-शिवपुरी खंड में चार लेन चौड़ीकरण नौगांव से सतनवाड़ा लागत 1055 करोड़ रुपए,लंबाई 97 किमी।
  • ग्वालियर-शिवपुरी खंड में फोर लेन चौड़ीकरण मोहना टाउन भाग, ग्वालियर-झांसी खंड में डबरा टाउन और सिमरिया टेकरी से हरीपुर तिराहा के साथ जौरासी मंदिर पहुंच मार्ग लागत 79 करोड़ रुपए, लंबाई 14 किमी।
  • इसके अलावा 20 अन्य काम।

गणपति घाट की ढलान खत्म होगी, 7 किमी बायपास बनेगा
गडकरी ने बताया कि इंदौर-खलघाट के गणपति घाट पर सालभर में 80-90 मौतें होती थीं। वहां ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए और इससे दुर्घटनाओं में 80% की कमी आई है। अब इसे दो तरह से बनाया जा रहा है। पहले इस सेक्शन की ढलान को खत्म किया जाएगा। फिर सिक्सलेन प्रोजेक्ट के तहत 7 किमी का बायपास भी बनेगा।

सनावद रोड 3000 करोड़ में बनेगा, बैतूल फोरलेन बनना शुरू
1. इंदौर-खलघाट फोरलेन को सिक्सलेन बनाया जा रहा है। इसकी कुल लागत 900 करोड़ रु. होगी, कुल लंबाई 80 किमी। इसमें डीपीआर का काम चल रहा है और वर्तमान रोड वाले हिस्से में ही इसे बनाया जाएगा। इसे पूरा करने की समयसीमा अभी निर्धारित नहीं की गई है।
2. लॉजिस्टिक पार्क के लिए प्रदेश सरकार को इंदौर में जगह तलाशकर एमएसएमई मंत्रालय को बतानी है। उसके बाद मंत्रालय फंड अलॉट कर लॉजिस्टिक पार्क डेवलप करेगा। इससे इंदौर को लॉजिस्टिक हब बनने में मदद मिलेगी और आसपास की कंपनियों को फायदा मिलेगा।
3. इंदौर-सनावद-बोरगांव लगभग 149 किमी सड़क मार्ग के 3000 करोड़ के काम की सैद्धांतिक मंजूरी, मार्च-2021 तक वर्क ऑर्डर अलॉट हो जाएगा। पूरा करने की समयसीमा अभी निर्धारित नहीं। फायदा यह होगा कि टूलेन अब फोरलेन हो जाएगी। इससे समय बचेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31pJlgi

Share this

0 Comment to "10 हजार करोड़ रु. से बनेंगी 5 नई सड़कें उज्जैन से झालावाड़ तक बनेगा फोरलेन"

Post a Comment