लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी, अच्छे काम पर प्रोत्साहन, 10 को नोटिस

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में नंबर एक पर आने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को आयुक्त सोमनाथ झारिया ने स्वास्थ्य अमले के साथ बैठकर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की रूपरेखा बनाई।
कर्मचारियों, साधन-संसाधनों की व्यवस्था के साथ आयुक्त ने साफतौर पर चेताया कि लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। वहीं अच्छा काम करने वाले को प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसकी एक बानगी दिखाते हुए आयुक्त ने बैठक में नहीं आए 10 वार्ड प्रभारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं। इसके अलावा लंबे समय से गैरहाजिर हाथ ठेला श्रमिक आकाश-अशोक, बबलू-जयराम, कमल-रामलाल को बर्खास्त करने के आदेश दे दिए हैं। उपायुक्त विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री एवं प्रभारी कर्मशाला विभाग चंद्रकांत शुक्ला, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एमके जैन, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, निजी सहायक सुभाष गोयल आदि मौजूद रहे।

आयुक्त : हाजिरी के बाद 4-4 घंटे काम कराएं

  • वार्ड प्रभारी दोनों शिफ्ट कर्मचारियों की हाजिरी लेकर 4-4 घंटे काम कराए। वार्ड प्रभारी सुबह 7.30 बजे और दोपहर 2.30 बजे स्वास्थ्य अधिकारी व सहायक स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी जानकारी देंगे।
  • ऐसे कर्मचारी जो कि ड्यूटी पर न आकर सिर्फ वेतन ले रहे हैं। उन्हें बर्खास्त करने की कार्रवाई करें।
  • जिन संसाधनों की जरूरत है उसकी सूची बनाकर स्वास्थ्य अधिकारी को दे। उन्हें जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।
  • मरम्मत के लिए आने वाली हाथ ठेला व हाथ कचरा गाड़ियां तत्काल दुरुस्त करके वार्ड में भेजें। खराब कचरा कलेक्शन वाहनों को ठीक कराने का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31iTDh0

Share this

0 Comment to "लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी, अच्छे काम पर प्रोत्साहन, 10 को नोटिस"

Post a Comment