जिले में 15 पॉजिटिव मिले, 8 स्वस्थ हुए, जिले में अब तक 540 लोग कोरोना पाॅजिटिव, 402 हाे गए स्वस्थ, रिकवरी दर 74.44 प्रतिशत

जिले में शुक्रवार काे 15 काेराेना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इटारसी से लगे सोनासांवरी गांव में सबसे ज्यादा 8 और 1 केस राेहना में मिला है। 3 सिवनीमालवा, 1 पिपरिया, 1 इटारसी, 1 दाैड़ी झुनकर में पॉजिटिव मिले हैं। इधर, शुक्रवार काे जिले में 8 काेराेना मरीजाें काे डिस्चार्ज किया है। जिले में अब कुल पॉजिटिव 540 केस हैं। 402 मरीज ठीक हुए हैं, 19 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। अब जिले में 119 मरीज एक्टिव हैं।
इधर, इटारसी में शुक्रवार को इटारसी में एक और सोनासांवरी गांव में कोरोना के 8 मरीज मिले। जबकि केसला ब्लाॅक के झुनकर गांव से कोरोना का एक केस मिला है। इस कारण सोनासांवरी गांव का वार्ड नंबर 15, पुरानी इटारसी में होटल गगन मगन क्षेत्र और केसला ब्लॉक में झुनकर गांव का वार्ड नंबर 3 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर भोपाल भेजे जा रहे हैं। ट्रू नॉट मशीन बंद है। कंफर्मेटरी किट नहीं आने की वजह से टेक्नीशियन यहां सैंपल टेस्ट नहीं कर पा रहे हैं।
पिपरिया में क्वारेंटाइन सेंटर में एक युवती संक्रमित मिली
पिपरिया में प्राइवेट स्कूल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती रखी गई (21) युवती 1 कोरोना पॉजिटिव मिली है।बीपीएम दीपक सुरजिया ने बताया कि महाराणा प्रताप वार्ड निवासी 1 महिला पॉजिटिव मिली है। सदस्यों की जांच में परिवार में 21 वर्षीय युवती को कोरोना पॉजिटिव मिली है। उन्हें काेविड सेंटर से कोविड सेंटर भेज दिया है।
सिवनीमालवा में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
सिवनीमालवा में और ग्रामीण क्षेत्राें में शुक्रवार काे तीन पॉजिटिव केस मिले हैं। डॉ. शेखर रघुवंशी ने बताया कि वार्ड 14 में रहने वाले एक (42) वर्षीय युवक, ग्राम बड़ाखड़ खुर्द में (50) वर्षीय पुरुष और खपरिया में रहने वाले एक (52) वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आई है। इन तीनों व्यक्तियों के सैंपल 24 अगस्त को लिए गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YL5cx0
0 Comment to "जिले में 15 पॉजिटिव मिले, 8 स्वस्थ हुए, जिले में अब तक 540 लोग कोरोना पाॅजिटिव, 402 हाे गए स्वस्थ, रिकवरी दर 74.44 प्रतिशत"
Post a Comment