प्रधानमंत्री मातृ वंदना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के लक्ष्य की सात दिन में पूर्ति करें

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने बाल विकास परियोजना जतारा के ग्राम सतगुवां ऊगड आंगनवाड़ी केन्द्र में चल रहे विशेष टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एएनएम प्रभा जयसवाल, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के छूटे हुए प्रकरण तथा उनकी पूर्ति के लिए एनसीपी कार्ड, एएनसी चैकअप/टीकाकरण सत्र से लाभांवित कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने इस अवसर पर मौके पर उपस्थित हितग्राहियों से भी चर्चा करते हुए उन्हें समय पर एएनसी चैकअप, टीकाकरण एवं आईएफए की गोलियां, आयरन सीरप एवं नियमित स्वास्थ्य जांच का लाभ लेने की अपील की। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम को कोविड-19 का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने मास्क का उपयोग करने एवं मास्क पहनने एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पर्यवेक्षक प्रेमवती यादव, निकिता सोनी एवं महेश कुमार झांझोट सहायक वर्ग-3 उपस्थित थे।

इसके बाद त्रिपाठी ने परियोजना कार्यालय जतारा में पर्यवेक्षकों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान दोनों योजनाओं में 50 फीसदी से कम उपलब्धि पाए जाने पर उन्होंने पर्यवेक्षकों को सात दिन के अंदर 50 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने के निर्देश दिए। उपलब्धि प्राप्त नहीं करने वाले पर्यवेक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया।

सीएम हेल्प लाइन पर लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायतकर्ता, हितग्राही से सम्पर्क कर योजना की जानकारी देते हुए लाभ, निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में पर्यवेक्षक रामकुमारी नायक, प्रेमवती यादव, निकिता सोनी, सुषमा अहिरवार, धर्मेश दुबे सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Pz6Uq

Share this

0 Comment to "प्रधानमंत्री मातृ वंदना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना के लक्ष्य की सात दिन में पूर्ति करें"

Post a Comment