होम क्वारेंटाइन की बजाय गली में घूम रहे पॉजिटिव मरीज के परिजन

भास्कर संवाददाता | इंदौर
नंदानगर के रहवासी इन दिनों दहशत में हैं। क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद भी लोगों की आवाजाही बंद नहीं हुई है। रोक के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग भी टूटी पड़ी है। इससे लोग आसानी से आ-जा रहे हैं। रहवासियों के डर का सबसे बड़ा कारण क्वारेंटाइन किए गए परिवार के सदस्यों का बाहर घूमना है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक रहवासी ने बताया- कुछ दिन पहले एक परिवार के सदस्य पॉजिटिव पाए गए थे। सभी सदस्यों को होम क्वारेंटाइन किया लेकिन वे घरों में रहने की बजाए बाहर गली में घूम रहे हैं। एक अन्य रहवासी ने बताया- दूसरे लोग डर के मारे घरों में बंद हैं लेकिन पॉजिटिव आए परिवार के सदस्य घूम रहे हैं। नगर निगम ने आवाजाही रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए थे लेकिन वो भी रात में किसी ने हटा दिए। कुछ रहवासियों का कहना है सैनिटाइज करने के लिए आई नगर निगम की टीम ने ही बैरिकेड्स तोड़े हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Family of positive patient walking in street instead of home quarantine


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ajk5l

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "होम क्वारेंटाइन की बजाय गली में घूम रहे पॉजिटिव मरीज के परिजन"

Post a Comment