कृषि उपज मंडी के शेड्स में रखा 25 हजार बोरा अनाज, उठाव के लिए शनिवार-रविवार को बंद रखेंगे खरीदी, सोमवार से शुरू होगी

लगातार मौसम की खराबी और शेड में 25 हजार बोरे अनाज रखे होने से कृषि उपज मंडी में व्यवस्था गड़बड़ा गई है। गुरुवार को बारिश होने से शेड से बाहर रखा अनाज भी भीग चुका है।

शेड से माल उठाने के लिए शनिवार को मंडी प्रबंधन द्वारा खरीदी बंद रखी जाएगी। दूसरे दिन रविवार की छुट्टी रहेगी। अब मंडी में सोमवार से खरीदी होगी। मंडी में लंबे समय से खरीदी होने से शेडो में व्यापारियों का लगभग 25 हजार बोरे अनाज रखा हुआ है। तीन दिनों से बारिश होने के कारण माल का उठाव नहीं हो पा रहा है। इस कारण व्यापारियों ने दो दिन में माल उठाव करने का निर्णय लिया है। मंडी सचिव स्वामीदीन वर्मा ने बताया कि मंडी के शेडो में रखा 25 हजार बोरे अनाज का उठाव करने के लिए शनिवार को मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है। अब मंडी में सोमवार से खरीदी होगी।

रोज हो रही 11 से 12 हजार क्विंटल की आवक
मंडी में लॉकडाउन के दौरान भी जमकर उपज की आवक हो रही है। राेज लगभग 11 से 12 हजार क्विंटल अनाज की आवक हाे रही है। आवक अधिक होने से व्यापारियों का माल शेड ही रखा है। इस बीच बारिश भी होने के कारण व्यापारी शेड से माल उठा नहीं सके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
25 thousand bags of agricultural produce kept in mandi sheds, will be kept closed for off-take on Saturday-Sunday, will start from Monday


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WCD1zD

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कृषि उपज मंडी के शेड्स में रखा 25 हजार बोरा अनाज, उठाव के लिए शनिवार-रविवार को बंद रखेंगे खरीदी, सोमवार से शुरू होगी"

Post a Comment