अगस्त के 17 दिन में मिले 259 मरीज, कंटेनमेंट में हो रहा सर्वे
हमारे जिले में कोरेाना बेलगाम हो चुका है। अगस्त के सिर्फ 17 दिन में ही 259 मरीज सामने आ चुके हैं जो, अब तक की सर्वाधिक तेज चाल है। कोरोना की इस रफ्तार को देख अधिकारी भी सकते में हैं। अलग-अलग इलाकों में अब दोबारा सर्वे शुरू किया गया है, तो वहीं, जिले में जल्द ही टेस्ट किट से जांच करने की भी तैयारी है।
इधर, कोरोना की रफ्तार को देख स्वास्थ्य विभाग का अमला भी दोबारा मैदान में उतर गया है। जिन इलाकों में कंटेनमेंट बनाए गए हैं, वहां आसपास सर्वे किया जा रहा है। ऐसा इसलिए ताकि क्षेत्रवार संक्रमण के बारे में पता चल सके। सर्वे में 49 आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम को जिम्मेदारी दी गई है। वे घर-घर जाकर शरीर का तापमान व ऑक्सीजन लेवल पता कर रही है।
सोमवार को रामदेवजी की घाटी, बिचलावास, विरियाखेड़ी, कस्तूरबा नगर, जवाहर नगर में सर्वे किया गया। इन क्षेत्रों में करीब 12 लोग ऐसे मिले हैं, जिन्हें सर्दी, खांसी व बुखार है।
जिले में आज तक 386 कंटेनमेंट बन चुके
जिले में अब तक 386 कंटेनमेंट बन चुके हैं। हालांकि, अभी एक्टिव कंटेनमेंट 162 है। कंटेनमेंट एरिया में अब तक कुल 21,298 लोग घरों में कैद हो चुके हैं। हालांकि, अब सिर्फ एक या दो घर के ही कंटेनमेंट बनाए जा रहे हैं।
होम क्वारेंटाइन किया है
जिन लोगों में खांसी, बुखार मिला है, उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया है। उनका फॉलोअप लिया जाएगा। आशा व एएनएम सर्वे में लगी है।
लोकेश वैष्णव, सर्वे प्रभारी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h8Jf1X
0 Comment to "अगस्त के 17 दिन में मिले 259 मरीज, कंटेनमेंट में हो रहा सर्वे"
Post a Comment