ट्रैक्टर बेचने के नाम पर किसान से 2.30 लाख की ऑनलाइन ठगी की
ब्लॉक के ग्राम हरिपुरा के एक किसान से 2.30 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मंगलवार को खंडवा पहुंचकर शिकायत एसपी से की है।
हरिपुरा के किसान निर्मल पिता गोविंद राजपूत ने बताया कि उसने अपने मोबाइल पर इंस्ट्राग्राम पर एक सेकंड हैंड ट्रैक्टर की बिक्री का विज्ञापन देखा। उसने राजस्थान के जयपुर नाम और पते से जारी विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल किया, तो सामने से उससे किसी ललित नामक व्यक्ति ने बात की। ललित ने बताया कि वह इंडियन आर्मी में है। उसने अपने आर्मी में होने के सबूत भी दिए। उसने बताया कि ट्रैक्टर आर्मी का ही है। इसकी मूल कीमत डेढ़ लाख रुपए है। लेकिन रजिस्ट्रेशन, जीएसटी आदि मिलाकर 2 लाख 30 हजार रुपए में बिक रहा है। किसान निर्मल ने ललित की बातों पर भरोसा करते हुए ट्रैक्टर का सौदा कर लिया। 16 अगस्त को ललित ने निर्मल को कॉल कर किसी मनोज नामक व्यक्ति का नंबर देते हुए अलग-अलग मद में गूगल पे से पेमेंट करने के लिए कहा। जिस पर विश्वास करते हुए निर्मल ने 16 अगस्त को क्रमश: 2 हजार, 14 हजार 999, 14 हजार 999, 22 हजार 500, 30 हजार, 34 हजार, 41 हजार 150, 20 हजार और 21 हजार 150 रुपए कुल मिलाकर 2 लाख 30 हजार रुपए गूगल पे से भुगतान कर दिए। निर्मल ने बताया कि रुपए जमा करने के बाद से ललित नामक व्यक्ति के व्यवहार में बदलाव आ गया। ट्रैक्टर की डिलीवरी के बारे में पूछने पर वह अनर्गल बात करने लगा। जिससे निर्मल को आभास हो गया कि उसके साथ ठगी हो गई है। किसान ने बताया कि ऑनलाइन ठगी मामले की पुलिस में शिकायत तत्काल की गई। वहीं खंडवा एसपी ऑफिस में भी आवेदन दिया, लेकिन एक हफ्ते में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में मंगलवार को फिर से खंडवा में एसपी से मुलाकात कर आवेदन देकर ऑनलाइन ठगी के आरोपी की धरपकड़ की मांग की गई। जिस पर एसपी ने डीएसपी केतन अडलक को जांच की मॉनिटरिंग सौंप दी है। डीएसपी ने शाम को ही एसपी के निर्देश पर किसान को तलब कर बयान भी दर्ज किए हैं।
जांच साइबर सेल को सौंपी
^ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी है। इस मामले में जुड़े सभी तथ्यों को जोड़कर अपराधी का पता लगाने का प्रयास करेंगे। ऐसे मामले अन्य किन लोगों के साथ हुए उनकी भी जानकारी जुटा रहे हैं। मामले की जांच की पूरी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी डीएसपी को दी गई है।
विवेक कुमार सिंह, एसपी, खंडवा
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YAzgvc
0 Comment to "ट्रैक्टर बेचने के नाम पर किसान से 2.30 लाख की ऑनलाइन ठगी की"
Post a Comment