हैदरपुर में बैल चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ा
सोमवार रात हैदरपुर में ग्रामीणों ने बैल चोरी के आरोप में ग्राम हिवरा निवासी दो युवकों को पकड़कर नावरा चौकी पुलिस के हवाले किया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। 19 अगस्त को डाभियाखेड़ा से एक किसान की बैलजोड़ी चोरी हुई थी। लेकिन इसके आरोपी अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं।
सोमवार रात 1.30 बजे हैदरपुर में किसान मनोज सावदेकर के बाड़े में बंधे बैल अज्ञात बदमाश खोलकर ले जाने की तैयारी में थे। तभी परिजन जाग गए। महिलाओं ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण भी जमा हो गए। हिवरा निवासी दो युवकों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने हैदरपुर में अपने जीजा के यहां आने की बात बताई। ग्रामीणों ने नावरा पुलिस चौकी पर सूचना दी और दोनों युवकों को उनके हवाले कर दिया। लेकिन मंगलवार शाम तक भी उनके खिलाफ प्रकरण नहीं बनाया गया। 19 अगस्त को डाभियाखेड़ा के किसान मनीष कौतिक कोल्हे के घर से बदमाश बैल जोड़ी चुरा ले गए थे। नावरा चौकी के आरक्षक प्रेमसिंह पाल ने बताया युवकों से पूछताछ की गई तो उनका कहना है कि हमने चोरी नहीं की। मामला अभी जांच में है।
खंडवा जिले से बैल चुराकर घाघरला लाए थे बदमाश : पिछले दिनों खंडवा जिले की हरसूद तहसील के एक गांव से कुछ अतिक्रमणकारी बैल चुराकर घाघरला क्षेत्र में देखे गए थे। इसके बाद खंडवा जिले के कुछ किसान नावरा चौकी में शिकायत करने भी पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें यह कहकर चलता कर दिया था कि मामला दूसरे जिले का है, इसलिए वहीं शिकायत करो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hAn2KE
0 Comment to "हैदरपुर में बैल चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ा"
Post a Comment