विक्रम विवि: सितंबर के दूसरे सप्ताह से पहले शुरू नहीं हो पाएगी परीक्षाएं
स्नातक स्तर की अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर स्तर के चतुर्थ सेमेस्टर की ओपन बुक प्रणाली से होने वाली परीक्षाओं को लेकर विक्रम विवि की तैयारियां अधूरी हैं। जिसके कारण सितंबर के दूसरे सप्ताह से पहले परीक्षाएं शुरू नहीं हो पाएगी। इसका असर अगले सत्र पर पड़ेगा।
कोरोना और लॉकडाउन की वजह से इस बार शिक्षा सत्र पहले ही विलंब से चल रहा है। इसलिए उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से कराने की तैयारी की है।
उच्च शिक्षा विभाग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सितंबर में परीक्षाएं कराकर अक्टूबर तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएं लेकिन विवि में परीक्षाओं की तैयारियां अधूरी ही चल रही है। चाहे परीक्षा कार्यक्रम तय करना हो या फिर प्रश्न पत्र तैयार करवाना हो। इसके कारण किसी भी स्थिति में सितंबर के प्रथम सप्ताह से परीक्षाएं शुरू नहीं हो सकती।
इन पांच वजहों से देरी से शुरू होगी परीक्षाएं
1 परीक्षा से 8 दिन पहले विद्यार्थियों के लिए टाइम टेबल जारी किया जाना चाहिए लेकिन किसी भी पाठ्यक्रम का टाइम टेबल ही तैयार नहीं किया है।
2 प्रश्न पत्र बनाने की प्रक्रिया विवि को करना है। इस दिशा में कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। विशेषज्ञों से प्रश्न पत्र तैयार करवाने में भी कम से कम एक सप्ताह का समय चाहिए।
3 ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को स्टूडेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम लिंक से एमपी ऑनलाइन से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है लेकिन सर्वर क्रैश की वजह से रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे हैं।
4 परीक्षाओं के लिए प्रत्येक जिले में कॉलेज और शासकीय स्कूलों में संग्रहण केंद्र बनाने है। जहां विद्यार्थी उत्तर पुस्तिकाएं जमा करवा सकें। अब तक केंद्र की सूची तैयार नहीं हो सकी।
5 परीक्षाओं को लेकर प्राचार्यों को स्पष्ट निर्देश देने चाहिए। प्राचार्यों को निर्देशित किया जाना चाहिए कि वे किस तरह उत्तरपुस्तिकाओं का संग्रहण करे लेकिन दिशा में कार्य नहीं हो सका।
सफाई - जल्द जारी करेंगे टाइम टेबल
कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि संग्रहण केंद्र बनाने के लिए चिह्नित महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक हो चुकी है। जल्द जिले की बैठकें होगी। पेपर तैयार हो रहे है और जल्द विवि द्वारा टाइम टेबल भी जारी किया जाएगा। हालांकि डॉ. शर्मा ने यह भी स्वीकार किया कि सितंबर के प्रथम सप्ताह में परीक्षाएं शुरू नहीं हो पाएंगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3guiSTd
0 Comment to "विक्रम विवि: सितंबर के दूसरे सप्ताह से पहले शुरू नहीं हो पाएगी परीक्षाएं"
Post a Comment