जुलाई के मुकाबले अगस्त में 106% संक्रमित ज्यादा मिले, सैंपल सिर्फ 4.12% ही बढ़ पाए

हमारे जिले में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है। अगस्त के 25 दिन में 404 मरीज सामने आ चुके हैं। मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बावजूद सैंपलिंग नहीं बढ़ी है। जुलाई के 25 दिनों के मुकाबले अभी सिर्फ 4.12% ही ज्यादा सैंपलिंग हुई है... जबकि मरीज 106% ज्यादा मिल चुके हैं।
अगस्त महीने की जब शुरुआत हुई थी तब जिले में 399 मरीज ही थे। अब कुल मरीजों की संख्या 803 हो चुकी है। मरीजो की बढ़ती संख्या की तुलना में सैंपल ना के बराबर ही लिए जा रहे हैं। जुलाई के 24 दिनों में 5384 सैंपल लिए गए थे जबकि, अगस्त महीने में 5606 सैंपल लिए गए हैं। जो जुलाई की तुलना में 4.12 प्रतिशत ही ज्यादा है। मरीजों की तुलना की जाए तो जुलाई के 25 दिन में 196 नए मरीज मिले थे, जबकि अगस्त के 25 दिन में 404 नए मरीज मिल चुके हैं। यानी 106% ज्यादा।

जून के मुकाबले जुलाई में 67% ज्यादा हुई थी सैंपलिंग
जुलाई में सैंपलिंग की व्यवस्था पटरी पर थी। जून के मुकाबले 88.43% मरीज सामने आए थे। जुलाई में सैंपल भी 67% ज्यादा लिए थे।
अगस्त में हर 14वां सैंपल पॉजिटिव
अगस्त में हर 14वां सैंपल पॉजिटिव निकल रहा है। 24 दिन में 5606 लोगो के सैंपल लिए गए हैं, जबकि 377 नए मरीज मिले हैं। मई में हर 35वा सैंपल पॉजिटिव आ रहा था। वहीं जून में 29 में से 1 सैंपल पॉजिटिव था। जुलाई में 26 में से 1 पॉजिटिव आया था।
मंगलवार काे जिले में मिले ये पाॅजिटिव

‌मंगलवार को जो नए पॉजिटिव मिले उनमें तोपखाना की 45 वर्षीय महिला, टैगोर कॉलोनी के 63 वर्षीय पुरुष, अलकापुरी के 65 वर्षीय पुरुष, टीआईटी रोड के 50 वर्षीय पुरुष, जूनी कलाल सेरी की 44 वर्षीय महिला, न्यू ग्लोबस कॉलोनी का 24 वर्षीय युवक व 16 वर्षीय बालिका, जूनी कलालसेरी की 65 वर्षीय महिला, ग्लोबस कॉलोनी की 26 वर्षीय युवती, गांधीनगर की 30 वर्षीय महिला, शहर सराय का 40 वर्षीय पुरुष, हाथीखाना रोड की महिला, कस्तूरबा नगर की 53 वर्षीय महिला, बाजना बस स्टैंड का 40 वर्षीय पुरुष, ग्राम अमरपुर कला की 20 वर्षीय युवती, सैलाना कुमावत पुरा की 53 वर्षीय महिला, आडवानिया का 24 वर्षीय युवक, रोला हनुमान मंदिर के 60 वर्षीय पुरुष, रिंगनोद की 41 वर्षीय महिला, 56 वर्षीय पुरुष, 54 वर्षीय महिला, कालूखेड़ा का 14 वर्षीय बालक, 20 वर्षीय युवती, आलोट कुम्हारपुरा का युवक, उपली टोली के 36 वर्षीय पुरुष, नामली गायत्री मंदिर के पास 35 वर्षीय महिला, जावरा काटजू कॉलोनी के 39 वर्षीय पुरुष शामिल हैं।

खतरा... अचानक पॉजिटिव कम होने की संभावना कम, आप ही रखें ख्याल

बाजार पूरी तरह खुला है। आगामी दिनों में त्योहार भी हैं, ऐसे में भीड़ भी बढ़ना तय है। आप बाजार जाएं तो सावधान रहें।
मास्क, सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा। अचानक पॉजिटिव कम होने की संभावना कम है।

अन्य शहरों से यात्राएं भी हो रही हैं। इसे लेकर सावधान रहना होगा।

बदलते मौसम में सामान्य सर्दी-बुखार व खांसी भी है, ऐसे में सावधान रहें।

राहत... 620 से ज्यादा ठीक

इधर, राहत की बात यह है कि मरीजों का रिकवरी रेट बेहतर बना हुआ है। अभी 620 से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। रोज 10 से 15 मरीज घर जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3llQ9Dt

Share this

0 Comment to "जुलाई के मुकाबले अगस्त में 106% संक्रमित ज्यादा मिले, सैंपल सिर्फ 4.12% ही बढ़ पाए"

Post a Comment