बढ़े हुए बिजली बिलों में सुधार होगा या नहीं, इससे भी बड़ा सवाल है- नेताओं की इस मुंह दिखाई पर कार्रवाई कब होगी?

बिजली बिल की बढ़ी हुई राशि कम कराने का आंदोलन हो या कर्मचारियों की मांगों को लेकर आवाज उठाने के लिए प्रदर्शन, भले इनके मुद्दे सही है लेकिन तरीका गलत है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सड़क से गुजर रहे सामान्य नागरिक को मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना चुकाना पड़ता है, जेल जाना पड़ता है। लेकिन राजनैतिक और अन्य संगठनों के उन पदाधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, जो जनता की भलाई के नाम पर भीड़ जुटाने से नहीं चूकते।

भीड़ के बीच न तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई देती है और न ही मास्क का उपयोग ही होता है। भीड़ का नेतृत्व करने वाले ही अपने चेहरे से मास्क हटा कर भीड़ को भाषण का राशन बांट कर अपनी राजनीतिक क्षुधा शांत करते दिखाई देते हैं। प्रशासन ने अब तक इनके खिलाफ कार्रवाई का माद्दा नहीं दिखाया है। इस तरह की लापरवाही का खामियाजा मंत्री, अधिकारी तक भुगत रहे हैं। इसका अहसास कुछ को हुआ है लेकिन कुछ अब भी अपने आप को जनता के सैनिक बताकर लापरवाही के लिए उद्धत हैं। क्योंकि उन्हें कार्रवाई का भय तो है ही नहीं।

भाजपा ने स्वीकारा- हमने नियम तोड़े और गलती का खामियाजा भुगता, हमारे कई नेता-कार्यकर्ता पॉजिटिव
ये सही बात है कि हमने नियमों काे ताेड़ा ताे गलतियाें का खामियाजा भी भुगत रहे हैं। हमारे कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी काेराेना पाॅजिटिव हैं। मेरा सभी राजनीतिक दलाें के पदाधिकारियाें व आम जनता से आग्रह हैं कि वे भीड़ बढ़ाने वाले कार्यक्रम न करें। मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहे।- विवेक जाेशी, नगराध्यक्ष, भाजपा

कांग्रेस का अलग ही जवाब- सेना युद्ध पर जाती है तो मास्क लगाकर नहीं जाती, लोगों के लिए ये आंदोलन जारी रहेगा
मनमाने बिलों से शहरवासी परेशान हैं। इसलिए कांग्रेस को सड़क पर उतरना पड़ा। जोन कार्यालयों का घेराव जारी है। सेना युद्ध में जाती है तो मास्क लगाकर नहीं जाती। अधिकारियों से चर्चा के दौरान मास्क निकालते हैं, बाकी समय लगाया जाता है। जनता भी वहां आती है, उनकी बात सुनी जाती है। लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए आंदोलन जारी रहेगा। महेश सोनी, अध्यक्ष, शहर कांग्रेस

कार्रवाई के दायरे में आते जाएंगे- कलेक्टर
काेराेना की राेकथाम से जुड़ी गाइड लाइना का पालन सभी काे करना है। नियम ताेड़ने वाले कार्रवाई के दायरे में आते जाएंगे। - आशीष सिंह, कलेक्टर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रदर्शन के दौरान भी अधिकतर आंदोलनकारियों ने अपने मास्क उतर दिए थे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aXXMLJ

Share this

0 Comment to "बढ़े हुए बिजली बिलों में सुधार होगा या नहीं, इससे भी बड़ा सवाल है- नेताओं की इस मुंह दिखाई पर कार्रवाई कब होगी?"

Post a Comment