उमरधा क्षेत्र से रेत चुराकर विदिशा ले जा रहे दो डंपर खापरखेड़ा में पकड़ाए

सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात प्रशासन और पुलिस की टीम ने खापरखेड़ा के पास रेत से भरे दो ओवरलोड डंपर पकड़े हैं। बनखेड़ी के उमरधा क्षेत्र से रेत चुरा कर विदिशा ले जाई जा रही थी। दोनों डंपर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार पिपरिया राजेश बोरासी ने बताया कि देर रात मुखबिर से जानकारी मिली की उमरधा क्षेत्र से रेत चुरा कर दो डंपर खापरखेड़ा के रास्ते बरेली होते हुए विदिशा जाने वाले हैं।
पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने खापरखेड़ा गुरारी मार्ग पर घेराबंदी कर ली। देर रात अधिकारियों को दो डंपर आते हुए नजर आए। बोरासी ने बताया कि डंपर क्रमांक एमपी 40 एचए 0359 और एमपी 40 एचए 0264 को रोकने पर उनमें ओवरलोड रेत भरी हुई पाई गई। दोनों ही डंपर में रेत से जुड़े हुए कोई दस्तावेज नहीं मिले। दोनों डंपर को थाना मंगलवारा लाकर खड़ा किया गया है। तहसीलदार ने बताया कि रेत का अवैध परिवहन, ओवरलोड और रेत चोरी के तहत दोनों डंपर पर कार्रवाई किया जाना प्रस्तावित किया जा रहा है। इसकी जानकारी कलेक्टर होशंगाबाद, खनिज शाखा और थाना मंगलवारा को दी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gqVkOR

Share this

0 Comment to "उमरधा क्षेत्र से रेत चुराकर विदिशा ले जा रहे दो डंपर खापरखेड़ा में पकड़ाए"

Post a Comment