बम निरोधक दस्ते की जांच से मजदूरों में हड़कंप

संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में मंगलवार सुबह अचानक बम निरोधक दस्ते की जांच से काम के लिए पहुंचे मजदूरों में हड़कंप मच गया। वे भीड़ लगाकर आपस में चर्चा करने लगे। अफसरों ने उनकी शंका भांपी और बताया कि यह रुटीन जांच है। आगे भी समय-समय पर यह जांच होती रहेगी, तब जाकर मजदूरों ने राहत की सांस ली। जांच टीम के सदस्यों ने भी मजदूरों से बात कर उन्हें संतुष्ट किया।
परियोजना सूत्रों के अनुसार बम निरोधक दस्ता पहले केवल इंदौर में ही पदस्थ था। अब खरगोन रेंज में भी अलग से नियुक्त कर दिया गया है। इस दस्ते को खरगोन, खंडवा, बड़वानी और बुरहानपुर जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम को भीड़ वाले स्थानों पर समय-समय पर जांच करने के लिए कहा गया है। टीम को 5 हजार से अधिक मजदूरों वाली सिंगाजी ताप परियोजना की जांच के आदेश मिले थे। टीम प्रभारी नवीन सिंग ने बताया हमें मुख्यालय से आदेश मिलते हैं कि कहां जांच करने जाना है। मंगलवार को सिंगाजी परियोजना पहुंचने के आदेश मिले थे। यहां कंट्रोल रूम, बॉयलर सहित अन्य प्रमुख संयंत्र स्थलों की जांच की गई। 10 साल में परियोजना में बम निरोधक दस्ते की यह पहली जांच है। टीम में राहुल चौधरी, अनिल पंवार भी शामिल थे। टीम ने मशीनों से लेकर हर जगह की बारीकी से जांच की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bomb attack squad stirred up workers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YASC3b

Share this

0 Comment to "बम निरोधक दस्ते की जांच से मजदूरों में हड़कंप"

Post a Comment