यूजी के 7 अाैर पीजी के 12 अक्टूबर तक होंगे एडमिशन

अब जिले के 12 काॅलेजाें में यूजी (स्नातक) के एडमिशन 7 अक्टूबर तक अाैर पीजी (स्नातकाेत्तर) की एडमिशन प्रक्रिया 12 अक्टूबर तक चलेगी। प्रवेश प्रक्रिया अब 12 दिन बढ़ गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार देर शाम एडमिशन प्रक्रिया का नया टाइम टेबल जारी किया। पहले 26 सितंबर तक चलने वाली यूजी की प्रवेश प्रक्रिया अब 7 अक्टूबर तक चलेगी। पीजी के एडमिशन का समय 30 सितंबर से बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग ने पहले चरण में अधिक से अधिक स्टूडेंट्स काे रजिस्ट्रेशन का अवसर देने अाैर लेट फीस के आर्थिक बाेझ से बचाने के लिए एडमिशन प्रक्रिया में 12 दिन की बढ़ोतरी की है। पीजी के पहले चरण में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 27 अगस्त तक यूजी के वेरिफिकेशन के बाद 3 सितंबर काे पहली आवंटन सूची जारी हाेगी।

ऐसा हाेगा पहले चरण का नया टाइम टेबल
यूजी : 27 अगस्त तक जिन स्टूडेंट्स के ऑनलाइन वेरिफिकेशन नहीं हाे सके हैं उनके वेरिफिकेशन हाेंगे। 3 सितंबर काे पहली आवंटन सूची जारी हाेगी। 3 से 8 सितंबर तक ऑनलाइन फीस भरकर एडमिशन लिया जा सकेगा।
पीजी : 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन और 3 सितंबर तक वेरिफिकेशन हाेंगे। 10 सितंबर काे पहली आवंटन सूची जारी हाेगी। 10 से 15 सितंबर तक ऑनलाइन फीस जमा कर एडमिशन लिया जा सकेगा।

सीएलसी का दूसरा चरण
आरक्षित सीटाें पर एडमिशन ना हाेने की स्थिति में खाली सीटाें काे सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए अाेपन कर दिया जाएगा। जिसकी जानकारी यूजी कक्षाअाें के लिए 1 अक्टूबर काे अाैर पीजी के लिए 7 अक्टूबर काे जारी हाेगी। खाली सीटाें पर यूजी में 1 से 7 अक्टूबर अाैर पीजी में 7 से 12 अक्टूबर तक फीस भरकर दाखिला लिया जा सकेगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन हाेना अवाश्यक है। सप्लीमेंट्री से पास छात्रों काे भी रजिस्ट्रेशन करवाकर अस्थायी दाखिला दिया जाएगा।

बीएड में सीएलसी आज से : बीएड और एनसीटीई के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काेई बदलाव नहीं किया है। सीएलसी का पहला चरण 26 अगस्त से शुरू हाेगा। 31 अगस्त तक नए रजिस्ट्रेशन अाैर पुराने रजिस्ट्रेशन पर च्वाइस फि




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34yTAAI

Share this

0 Comment to "यूजी के 7 अाैर पीजी के 12 अक्टूबर तक होंगे एडमिशन"

Post a Comment