व्यापारियों की मांग, सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुले बाजार
काेराेना महामारी सुरक्षा व्यापारी व उपभोक्ता संघ ने जिला प्रशासन से बाजार खुलने का समय पूर्ववत सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक किए जाने की मांग की। मंगलवार काे संघ के व्यापारियों ने कलेक्टर धनंजय सिंह के नाम तहसीलदार निधि चौकसे काे ज्ञापन साैंपा। संघ के व्यापारी सदस्य समीर जायसवाल ने बताया कि जिले में निरंतर काेराेना संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में शहर में बुजुर्गों और बच्चों काे संक्रमण का खतरा बना रहता है। अाने वाला समय त्योहारों का है, जिसमें देर रात तक बाजार खुले रहने पर बाजारों में अधिक भीड़ रहेगी। वहीं बाजार में दुकानों पर काम करने के लिए अासपास के ग्रामीण क्षेत्राें से कर्मचारी अाते हैं। पहले ही प्रशासन ने व्यापारियों के हिताें के ध्यान में रखकर प्रति सप्ताह शनिवार काे भी बाजार खुला रखने की अनुमति दे दी है। वहीं आवश्यक वस्तुअाें जैसे मेडिकल स्टाेर, पेट्रोल पंप, क्लीनिक और भोजनालय आदि काे देर रात खाेले जाने की अनुमति दी जाए। अन्य सभी प्रकार के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों काे केवल शाम 6 बजे तक ही खुला रखा जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lt0ihY
0 Comment to "व्यापारियों की मांग, सुबह 6 से शाम 6 बजे तक खुले बाजार"
Post a Comment