सीएमएचओ कार्यालय के पीछे कुएं में मिले दो नवजात के शव, चरक अस्पताल का टैग लगा था

सरकारी अस्पताल परिसर में सीएमएचओ कार्यालय के पीछे कुएं में दो नवजात के शव मिले। कोतवाली पुलिस ने दोनों शव निकलवाए जिसमें चरक अस्पताल का टैग भी लगा हुआ था।

जिला अस्पताल के समीप ही सीएमएचओ कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग है। यहां समीप में ही टीकाकरण कार्यालय संचालित हो रहा है। मंगलवार दोपहर को टीकाकरण कार्यालय में कर्मचारी ने उक्त कुएं में तैर रहे दोनों शव देखे। नवजात में एक बच्चा व दूसरा शव बच्ची का है। कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जांच अधिकारी एसआई मनीष लौधा ने बताया कि संभवत: दोनों ही शव चार से पांच दिन पुराने हैं। जिन पर चरक अस्पताल का टैग लगा है। इससे यह तो स्पष्ट हो गया कि दोनों का जन्म चरक अस्पताल में ही हुआ था। चरक अस्पताल से एक सप्ताह के दौरान जितनी भी डिलेवरी हुई है उनकी जानकारी भी निकलवाई है। जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।

यह भी चौंकाने वाला आंकड़ा: चरक में 7 दिन में 9 नवजात की मौत
कुएं में मिले दो नवजात के शवों के बाद पुलिस ने चरक अस्पताल से सात दिन के दौरान अस्पताल में प्रसूति की व मौत की जानकारी निकलवाई। आंकड़े चौंकाने वाले सामने आए। चरक अस्पताल में प्रतिदिन 15 से 20 प्रसूति हुई है। इनमें सात दिन में डिलेवरी के दौरान नौ नवजातों की मौतें होना भी सामने आई है। जांच अधिकारी एसआई लोधा ने बताया कि प्रसूताओं के नाम-पते की जानकारी भी ली गई है। अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र की ही हैं। जिसने इस संदर्भ में पूछताछ कर पता किया जाएगा कि उन्होंने तो प्रसूति के दौरान मौत होने पर नवजातों के शव कुएं में तो नहीं फेंके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अस्पताल परिसर के कुएं में नवजात के शव।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b8g4tX

Share this

0 Comment to "सीएमएचओ कार्यालय के पीछे कुएं में मिले दो नवजात के शव, चरक अस्पताल का टैग लगा था"

Post a Comment