कृषि और उद्यानिकी आधारित नवीन औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा देने कमिश्नर ने दिए निर्देश

संभाग में कृषि और उद्यानिकी आधारित नवीन औद्योगिक इकाइयां स्थापित किए जाने व युवा उद्यमियों को विभिन्न औद्योगिक सेक्टर्स में प्रशिक्षण दिलाने एवं रोजगार मूलक योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के निर्देश कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव ने दिए। संभाग के तीनों जिले में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र आधारित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा में दिए।
कमिश्नर ने कहा कि संभाग के जिलों में गेहूं, धान अन्य फसलों का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है, इसलिए आवश्यक है कि किसान भाइयों को हार्वेस्टर, थ्रेसर वह अन्य कृषि उपयोगी उपकरणों के लिए रोजगार मूलक योजनाओं अंतर्गत अनुदान उपलब्ध कराएं। जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले हार्वेस्टर व अन्य कृषि उपकरण चालक ड्राइवर, फॉर मैन पर निर्भरता कम की जा सके। उन्होंने किसानों को कृषि यंत्रों के चलाने व उनके रिपेयरिंग हेतु प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रांसफार्मर, कृषि उपकरणों आदि की रिपेयरिंग यूनिट की स्थापना की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

युवा उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्रों में संपूर्ण जानकारी दें
कमिश्नर ने कहा कि जैविक कृषि आधारित उत्पादों को स्व सहायता समूह के सदस्यों के माध्यम से विक्रय हेतु स्थानीय क्षेत्रों के अतिरिक्त बड़े शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर आदि में मार्केटिंग की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ, उप संचालक कृषि एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि युवा उद्यमियों को विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के विषय में संपूर्ण जानकारी हेतु ऑनलाइन वेबसाइट एवं पुस्तकों के माध्यम से जानकारी प्रदान करें। उन्होंने ऐसी वेबसाइट्स एवं पुस्तकों की जानकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की वेबसाइट्स से लिंक करने के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32u2BZe

Share this

0 Comment to "कृषि और उद्यानिकी आधारित नवीन औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा देने कमिश्नर ने दिए निर्देश"

Post a Comment